म्यूजिक बनाना हो या फोटो, AI करेगा सबकुछ, ये हैं वो 5 प्लेटफॉर्म्स जो बना देंगे आपकी लाइफ आसान

नई दिल्ली. साल 2022 में OpenAI के ChatGPT को दुनियाभर के यूजर्स के लिए सार्वजनिक किया गया और देखते ही देखते इस AI प्लेटफॉर्म ने दुनियाभर में धूम मचा दी. इसके बाद इस साल यानी 2023 में एक के बाद एक कई AI प्लेटफॉर्म्स सामने आए. ऐसे में हम यहां आपको कुछ AI बेस्ड ऐप्स और साइट्स के बारे में जिनका आप इस्तेमाल से कई काम कर सकते हैं.

चाहे फोटोज बनवानी हों या म्यूजिक क्रिएट करना हो. AI की मदद से आजकल काफी कुछ आसानी से किया जा सकता है. इनमें से कुछ प्लेटफॉर्म्स फ्री होते हैं तो कुछ के लिए काफी सब्सक्रिप्शन लेना होता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्लेटफॉर्म्स के बारे में.

ये हैं 5 AI प्लेटफॉर्म्स जो आपके काम आएंगे:

ChatGPT: सबसे पहले आप ChatGPT को ही नोट कर लें. AI की दुनिया में ये सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म है. ये आपको कविता लिखने से लेकर किसी आर्टिकल के बारे में आइडिया देने तक ढेरों काम में मदद करता है. इतना ही नहीं ये आपको कोडिंग में भी मदद कर सकता है. आप किसी कठिन पैराग्राफ को आसानी से समझने के लिए ChatGPT की मदद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: टूथब्रश से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचा मोबाइल, कौन-सा मॉडल सबसे अधिक बिका? किसने बनाया पहला स्‍मार्टफोन

Google Bard: गूगल का ये अपना AI प्लेटफॉर्म है. इसकी मदद से YouTube, Maps, Hotels, Flights, Gmail, Docs और Drive जैसे गूगल ऐप्स और सर्विसेज से बार्ड आपको जानकारियां निकाल कर देता है. साथ ही ये आर्टिकल्स को समराइज करने, कंटेंट जनरेट करने और इमेज को रीड करने के भी काम आता है.

Microsoft Bing AI: ये माइक्रोसॉफ्ट का बिंग ब्राउजर अब ChatGPT की कैपेबिलिटीज से लैस है. ऐसे में यूजर्स इससे वेब ब्राउजिंग के अलावा कंटेंट जनरेशन और इमेज जनरेशन जैसे कई काम कर सकते हैं. इसमें इमेज जनरेट करने के लिए केवल आपको टेक्स्ट बेस्ड प्रॉम्प्ट देना होता है.

Mubert: ये एक AI म्यूजिक जनरेटर प्लेटफॉर्म है. इससे यूजर्स पर्सनैलाइज्ड म्यूजिक और साउंडट्रैक जनरेट कर सकते हैं. म्यूजिक जनरेट करने के लिए इसमें केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट यूजर्स को देना होता है.

Animaker AI: अगर आप एनिमेशन वीडियो चाहत हैं तो अब आपको पहले की तरह घंटों बैठकर एक फ्रेम डिजाइन करने की जरूरत नहीं है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए एक वीडियो क्रिएट करने के लिए आपको केवल अपने विजन का एक छोटा सा डिस्क्रिप्शन देना है. साथ ही वीडियो का टोन बताना है और ड्यूरेशन बताना है. इससे आसानी से आपका एनिमेशन रेडी हो जाएगा.

Tags: Apps, Artificial Intelligence, Microsoft, Tech news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *