नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के सुपर स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं. पिछले साल भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के हीरो चोटिल होने की वजह से मैदान से दूर हैं. उन्होंने अपनी सर्जरी के बाद की तस्वीरें साझा की हैं. एड़ी की चोट से परेशान इस भारतीय दिग्गज ने इंग्लैंड में अपनी सर्जरी कराई है और अब वह तेजी से फिट होकर वापसी करने को बेकरार हैं.
साल 2023 विश्व कप के हीरो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने लंदन में अपनी एड़ी का सफल ऑपरेशन करवाया है. दाएं हाथ के इस स्टार तेज गेंदबाज ने सर्जरी के बाद की अपनी तस्वीरें फैंस के लिए साझा की है. ऐसी खबरे सामने आई थी कि शमी ने टखने की समस्या जूझने के बाद भी 2023 का पूरा विश्व कप खेला था.
Just had a successful heel operation on my achilles tendon! Recovery is going to take some time, but looking forward to getting back on my feet. #AchillesRecovery #HeelSurgery #RoadToRecovery pic.twitter.com/LYpzCNyKjS
— (@MdShami11) February 26, 2024
मोहम्मद शमी ने जो तस्वीरें साझा की है उसमें वह अस्पताल में बिस्तर पर लेटे नजर आ रहे हैं. उनकी नाक में ऑक्सीजन की नली लगी हुई है और इसके बाद भी वह थम्स अप करते हुए नजर आ रहे हैं. शमी ने ऑपरेशन के बाद एक्स पर लिखा, “अभी मेरी अकिलिस टेंडन की एड़ी की सफल सर्जरी हुई है. रिकवरी होने में वक्त लगने वाला है लेकिन अपने पैर पर खड़े होने को मैं काफी ज्यादा उत्सुक हूं.”
.
Tags: Mohammed Shami
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 09:32 IST