मोटोरोला एज 50 प्रो को जल्द लॉन्च किया जा सकता है. लीक हुई रेंडर से इसके डिज़ाइन और कलर की जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट में ये भी फोन लॉन्च के टाइमलाइन के बारे में भी पता चला है और फोन के कई खास फीचर्स का भी खुलासा हुआ है. रिपोर्ट की माने तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा. एंड्रॉयड हेडलाइंस की एक रिपोर्ट में मोटोरोला एज 50 प्रो के लीक हुए रेंडर शामिल थे. फोन को तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, पर्पल और व्हाइट स्टोन पैटर्न के साथ पेश किया जाएगा.
मोटोरोला एज 50 प्रो के रेंडर हैंडसेट की लॉक स्क्रीन पर 3 अप्रैल की तारीख देखी गई है, जिसका हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि यह इसी दिन लॉन्च हो सकता है. रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि फोन को चीन में मोटो X50 Ultra के नाम से पेश किया जाएगा, जिसे हाल ही टीज़ किया गया था.
मोटोरोला एज 50 प्रो को पतले बेज़ेल्स के साथ घुमावदार डिस्प्ले और टॉप पर एक होल-पंच स्लॉट के साथ देखा गया है. वॉल्यूम और पावर बटन दाहिने किनारे पर दिखाई देते हैं, जबकि USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट निचले किनारे पर दिखाई दे रहा है. रेकटैंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश यूनिट के साथ तीन कैमरा सेंसर हैं.
Photo: Android headlines.
रिपोर्ट में कहा गया है कि मोटोरोला एज 50 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में f/1.4 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13mm वाइड-एंगल कैमरा और 6x ज़ूम के साथ 73mm टेलीफोटो शूटर शामिल होने की बात कही गई है. यह भी कहा गया है कि फोन में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है.
मोटोरोला के एज 50 प्रो में भी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़े जाने की उम्मीद की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 125W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है.
.
Tags: Mobile Phone, Motorola, Tech news
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 11:14 IST