Last Updated:
हिंदी सिनेमा की वो एक्ट्रेस जिन्होंने कभी संघर्ष नहीं किया. हमेशा अपनी ही शर्तों पर काम किया. लेकिन कई बार अपनी मनमानी करना भी एक्ट्रेस को भारी पड़ा. मां बनने की भी इस एक्ट्रेस को भारी कीमत चुकानी पड़ी थी. प्रे…और पढ़ें

शशि कपूर संग भी कई हिट दे चुकीं
हाइलाइट्स
- मौसमी चटर्जी को प्रेग्नेंसी के कारण कई फिल्मों से निकाला गया.
- शशि कपूर ने मौसमी को इंडस्ट्री में बने रहने की सलाह दी थी.
- मनोज कुमार ने मौसमी से गाना छीनकर जीनत अमान को दे दिया.
नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया की वो हसीना, जिन्होंने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाए.हर बड़े स्टार के साथ भी काम किया. कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी ये एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं. महज 18 साल की उम्र में उन्होंने बांग्ला फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी. शशि कपूर की सलाह ने इस एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में रहने के लिए मदद की थी.
प्रेग्नेंसी बनी मुसीबत
70-80 के दशक में मौसमी चटर्जी टॉप एक्ट्रेस बनी हुई थीं.
शशि कपूर ने दी थी सलाह
एक्ट्रेस ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि ‘शशि कपूर ने कहा था कि तुमने पूरी इंडस्ट्री को परेशान कर दिया है, सभी को ट्रॉफी मिली लेकिन तुम्हें नहीं मिली, कौन तुम पर 20-30 हजार खर्च करेगा? इसके बाद उन्होंने ये शिकायत धरम जी से भी की थी. उन्होंने बताया कि मुझे अवॉर्ड फंक्शन के लिए बुलाया गया था लेकिन मुझे ट्रॉफी नहीं दी गई.
बता दें कि एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया था कि ‘जहरीला इंसान की शूटिंग के दौरान वह प्रेग्नेंट थी और गिर पड़ी और खून बहने लगा. मुझे अस्पताल ले जाया गया. सौभाग्य से, मैंने अपना बच्चा नहीं खोया. और दूसरे दिन मुझे प्रोड्यूसर ने सेट पर बुलाया और मैं गई भी थी.उन्हें प्रेग्नेंसी के चलते कई फिल्मों से निकाला गया था.
.