Site icon News Sagment

मैं किसी विराट कोहली को नहीं जानता… स्टार फुटबॉलर ने पूर्व भारतीय कप्तान को पहचानने से किया इनकार, देखिए वीडियो

मैं किसी विराट कोहली को नहीं जानता… स्टार फुटबॉलर ने पूर्व भारतीय कप्तान को पहचानने से किया इनकार, देखिए वीडियो

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को दिग्गज फुटबॉलर ने पहचानने से इनकार कर दिया है. स्वीडन के स्टार फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच का कहना है कि वो किसी विराट कोहली नाम के शख्स को नहीं जानते. इस फुटबॉलर ने ये बात एक इंटरव्यू में कही. इब्राहिमोविच ने कहा कि उन्होंने कभी भी क्रिकेट नहीं देखी है. और इस नाम के शख्स को वह नहीं जानते. विराट कोहली ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. कोहली अब टेस्ट और वनडे क्रिकेट में दिखाई देंगे. विराट फिलहाल लंदन में अपनी फैमिली के साथ हैं.

अमेरिका के सोशल मीडिया स्टार डैरेन जेसन वॉट्किंस जूनियर (Darren Jason Watkins Jr) को ‘आईशो स्पीड’ (IShowSpeed) के नाम से भी जाना जाता है. वॉट्किंस और ज्लाटन इब्राहिमोविच (Zlatan Ibrahimovic) का ट्विटर पर एक वीडियो आज यानी 10 जुलाई को अपलोड किया गया है. इस वीडियो में वॉट्किंस को ज्लाटन इब्राहिमोविच का इंटरव्यू लेते हुए दिखाया गया है. दोनों एक गाड़ी में बैठे हुए हैं. इस दौरान आईशो स्पीड ने फुटबॉलर ने पूछा कि क्या वह विराट कोहली को जानते हैं? इस पर ज्लाटन का रिएक्शन देखने लायक था. कुछ देर सोचने के बाद ज्लाटन ने कहा, ‘ कौन, विराट कोहली (Virat Kohli) ? मैंने कोहली तो दूर कभी क्रिकेट भी नहीं देखा है. किसी का मैं अपमान नहीं करना चाहता, लेकिन इस शख्स को नहीं जानता कि ये कौन है.’

समय आ गया है कि खिलाड़ी जिम्मेदारी लें… भारत से हार के बाद कप्तान का फरमान, बताया कहां हो गई गलती

IND vs ZIM 3rd T20: गिल एंड कंपनी ने लगातार दूसरा टी20 मैच जीता, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त

Exit mobile version