04
प्रियामणि के अनुसार, उन्हें आज भी साउथ एक्ट्रेस का टैग दिया जाता है, जिससे वह खासी नाराज हैं. प्रियामणि ने बताया, “देखिए, भले ही हम दक्षिण भारत से हैं, लेकिन हमें भी हिंदी आती है. हम किसी और की तुलना में ज्यादा अच्छी हिंदी बोल लेते हैं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @pillumani)