नई दिल्ली. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म का पहला ट्रेलर आने के बाद से दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. आज मेकर्स ने उस उत्द्साह को बढ़ाते हुए ‘मैं अटल हूं’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आएंगे.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ये बायोपिक महात्मा गांधी के कत्ल, इमरजेंसी, पोखरा न्युक्लिर टेस्ट और कारगिल युद्ध जैसे उस दौर में हुई सभी महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र करती है. ‘मैं अटल हूं’ में पंकज त्रिपाठी ने एक बार फिर अपने शानदार अभिनय का परिचय दिया है. ट्रेलर में उनके दमदार अंदाज को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी एक दमदार डायलॉग बोलते नजर आते हैं. वह कहते हैं, ‘जिस सुख-समृद्धि की हम कामना करते हैं, ये सिनेमावाले उसे पर्दे पर दिखा देते हैं. पर्दे पर जो हमें दृश्य दिखता है हम उसे मान लेते हैं. ऐसा ही एक पर्दे सिनेमाघरों के बाहर है जो देश के भोले-भाले नागरिकों की आंखों के सामने है, उन्हें जो दिखाओ वो सच मान लेते हैं’.
‘मैं अटल हूं’ के दोनों ट्रेलर को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में सफल हो सकती है. पंकज त्रिपाठी की आवाज हो या अंदाज फिल्म में वह अटल बिहारी वाजपयी के किरदार में बिल्कुल सटीक बैठते हैं. ये फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
.
Tags: Entertainment news., Pankaj Tripathi
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 18:44 IST