मेहनती युवाओं की कहानी, शुरू किया अपने दम पर खुद का रोजगार आज काम रहे लाखों रुपये, पढ़े कहानी

Last Updated:


Successful stori: अमेठी के अलग-अलग युवाओं की कहानी आपको प्रेरणा देगी युवा अलग-अलग व्यवसाय में अपनी किस्मत को बेहतर तरीके से चमक रहे हैं. इन युवाओं ने अपने दम पर अपनी किस्मत बदली है. अपने खुद के रोजगार की शुरुआत कर औरों को भी रोजगार दिया है. युवाओं का मानना है कि उनकी किस्मत उनकी मेहनत और लगन से बदल गई है. कोई भी खुद का रोजगार शुरू कर सकता है 

खुद का रोजगार टेडी बेयर बनाने का काम अमेठी सफल युवा पहले थी बेरोजगारी आज हो रहा मुनाफा अमेठी उत्तर प्रदेश न्यूज़ 18 हिंदी

अमेठी के संग्रामपुर में युवा टेडी बेयर बनाकर अपने खुद के व्यवसाय कर रहे हैं. टेडी बेयर बनाने से 8 से 10 लड़कियां युवा वर्ग की इस व्यवसाय में जुड़ी हैं . उन्हें फायदा हो रहा है. पहले इन सबको समस्या थी लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ यह अपना रोजगार भी कर रही हैं.

खुद का रोजगार

अमेठी के दूसरे युवा सतीश मिश्रा मोटे अनाज से बिस्कुट नमकीन आता सहित अन्य सामान तैयार करते हैं. इस काम से उन्हें महीने से 30-40 हजार रुपए का फायदा होता है. यह खुद से ही मोटा अनाज इकट्ठा करते हैं फिर मशीन के जरिए कई सामग्री तैयार कर मुनाफा कमा रहे हैं. 

खुद का रोजगार

अमेठी के तीसरे युवा भवानी प्रसाद मूंज प्रोडक्ट का काम करते हैं. मूंज प्रोडक्ट के जरिए उन्होंने करीब 10 महिलाओं को रोजगार दिया है जिससे उनका भी रोजगार चल रहा है. महिलाओं को भी आर्थिक फायदा हो रहा है. मूंज के जरिए वे डलिया टोकरी आसानी कुर्सी मेज पेन बॉक्स रोटी का डब्बा सहित अन्य सामान बनाते हैं. जिसकी बिक्री प्रदर्शनी के साथ ऑनलाइन भी होती है.

खुद का रोजगार

अमेठी के युवा सूरज कुमार फूलों का व्यवसाय करते हैं. फूलों की खेती के साथ फूलों का व्यवसाय कर यह अच्छी कमाई करते हैं. इन्होंने अपने पिता के व्यवसाय को आगे बढ़ते हुए. अपने खुद के रोजगार की शुरुआत की है. अपनी सफलता की कहानी को मेहनत के जरिए चरितार्थ किया है. फूलों का व्यवसाय इन्हें अच्छा मुनाफा देता है. उनके खेतों में तैयार होने वाले फूल लखनऊ कानपुर सहित अन्य स्थान पर जाते हैं.

खुद का रोजगार

अमेठी के यह युवा केले की खेती में अपना फायदा कमा रहे हैं केले की खेती में 1 एकड़ में एक से डेढ़ लाख रुपए का मुनाफा कमाते हैं. केले की खेती है. जैविक तरीके से करते हैं अमेठी के जगदीशपुर के रहने वाले राम वचन युवा किसानों में से एक हैं.

खुद का रोजगार

अमेठी के सबसे मेहनती युवा बांस के कारोबार से अपना काम कर रहे हैं. बांस का कारोबार करने वाले युवा संजय रावत बांस का कई सामान तैयार करते हैं. जिससे उन्हें अच्छा फायदा होता है संजय रावत वैसे तो प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. लेकिन उन्होंने अपना काम अमेठी में शुरू किया है.

homebusiness

युवाओं ने शुरू किया खुद का रोजगार, आज कमा रहे लाखों रुपये, जानें टिप्स

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *