नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी बड़ा मुद्दा रहे. शमी को पहले मेगा इवेंट की शुरुआती मुकाबलों में शामिल नहीं किया गया, जिसके चलते वे चर्चा में रहे. इसके बाद मौका मिलते ही उन्होंने विरोधी टीमों के परखच्चे उड़ा दिए. जिसके बाद सभी की जुबां पर मोहम्मद शमी का नाम ही नजर आया. अब वर्ल्ड कप में मौका न मिलने को लेकर मोहम्मद शमी ने न्यूज18 इंडिया चौपाल में अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में मौका न मिलने को लेकर पुराना दर्द भी कुरेदा. उन्होंने बताया, ‘मेरे साथ हमेशा ही ऐसा होता है. 2019 वर्ल्ड कप में भी मैं 4 मैच बाद टीम में आया था. उस समय भी मैंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. लेकिन इस पर मैं क्या बोलूं, मैंने कभी किसी को ब्लेम नहीं किया जो हमारे नसीब में है वो मिलता है.’ मोहम्मद शमी टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज हैं, उन्होंने मंच पर साफ किया कि अगर मौका मिला तो वे टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभालना चाहते हैं.
वर्ल्ड कप में कौन सबसे ज्याद रोया?
मोहम्मद शमी से एक सवाल किया गया कि वर्ल्ड कप में कौन सबसे ज्यादा रोया तो उन्होंने बताया कि सभी की आंखों में आंसू थे. हम क्रिकेट की शुरुआत करते हैं फिर टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना देखते हैं. रणजी खेलते हैं फिर जब टीम इंडिया में आते हैं तो कुछ ही चुनिंदा लोगों को वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलता है. हम चाहते हैं जो ट्रॉफी है वो हमारे देश के पास रहे, हम अपना 100 प्रतिशत देते हैं. तो फाइनल में हमने पूरी कोशिश की लेकिन हार को लेकर सभी को बुरा लगा.
क्या मोहम्मद शमी पर बनेगी फिल्म? कौन होगा एक्टर, जानिए भारतीय पेसर की जुबानी
वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी को शुरुआती 4 मुकाबलों में नहीं चुना गया था. लेकिन उन्होंने 5वें मुकाबले में दमदार वापसी की और गुच्छों में विकेट लिए. शमी ने महज 7 मुकाबलों में 24 विकेट अपने नाम किए, जिसमें से उन्होंने तीन बार पंजा खोला.
.
Tags: Mohammed Shami, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : February 5, 2024, 20:33 IST