मुनव्वर फारुकी ने फैंस से की मुलाकात, दिया खास संदेश, बोले- ‘नफरत ना फैलाएं, प्यार की बात करें…’

नई दिल्ली: मुनव्वर फारुकी का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वे फैन मीट-अप में अपने फैंस का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं. वह लाल टी-शर्ट, नीली जैकेट, काली जींस पहने नजर आए. मुंबई के डोंगरी इलाके से आने वाले मुनव्वर ने विशाल समूह को संबोधित किया और कहा, ‘मैं आप सभी से कुछ कहना चाहता हूं. तमाम दर्शकों के साथ-साथ इतने सारे युवा भी यहां मौजूद हैं. नफरत फैलाना बहुत आसान है, मुश्किल काम है किसी से प्यार करना. मैं अनुभव से बता रहा हूं, सच में प्यार करना बहुत मुश्किल है.’

मुनव्वर को लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ के दौरान कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उनकी पर्सनल लाइफ सार्वजनिक हो गई थी. ऑनलाइन ट्रोलिंग और नफरत के बारे में बोलते हुए ‘लॉक अप 1’ के विनर ने आगे कहा, ‘माहौल चाहे जैसा भी है, मुझे भाईचारा दिखता है, मुझे लोगों के बीच में प्यार दिखता है और चाहे हम जमीन में हो या इंटरनेट पर हो, हमें एक चीज बहुत अच्छे से ध्यान रखनी पड़ेगी कि नफरत कहीं भी न फैलाएं. हम प्यार की बात करें और प्यार फैलाएं.’

मुनव्वर फारुकी ने युवाओं को अपने जीवन में किसी भी प्रकार की लत से छुटकारा पाने की सलाह दी. उन्‍होंने कहा, ‘आज जब युवा पीढ़ी यहां है तो मैं अनुरोध करना चाहूंगा कि नशे से दूर रहो, ड्रग्स से दूर रहो. मुझसे वादा करो कि आप सभी नशे छोड़ दोंगे. नशा सिर्फ बर्बादी है.’ इसके बाद, मुनव्वर ने भारी भीड़ के साथ एक ग्रुप सेल्फी ली, जबकि प्रशंसक जोर-जोर से उनका नाम पुकार रहे थे. मुनव्वर ने एक्ट्रेस हिना खान के साथ ‘हल्की हल्की सी’ नाम के एक म्यूजिक वीडियो के लिए काम किया है. गाने को असीस कौर और साज भट्ट ने गाया है. गीतकार और संगीतकार संजीव चतुर्वेदी हैं, जबकि वीडियो ए ट्रू मेकर्स फिल्म द्वारा शूट किया गया है. अंशुल गर्ग द्वारा प्रस्तुत इस गाने का टीजर 20 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.

Tags: Munawar Faruqui

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *