Last Updated:
अपरा मेहता को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो और ‘देवदास’ फिल्म ने पॉपुलैरिटी दिलाई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने दोनों प्रोजेक्ट के लिए 17 दिनों तक लगातार शूटिंग की थी, जिसके बाद उनकी हालत बहुत ज…और पढ़ें

टीवी एक्ट्रेस ने एक साथ दो प्रोजेक्ट पर किया था काम.
हाइलाइट्स
- टीवी एक्ट्रेस अपरा मेहता ने 17 दिन लगातार शूटिंग की थी.
- एक साथ ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘देवदास’ के लिए काम किया.
- नींद की कमी की वजह से उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी.
नई दिल्ली. एक्ट्रेस अपरा मेहता टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में भी काम किया था. हाल ही में अपरा मेहता ने इन दो प्रोजेक्ट के लिए एक साथ काम करने का अनुभव शेयर किया. साथ ही बताया कि उस दौरान वह शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत तक थक गई थीं. उन्होंने कहा कि इसके बाद केवल मौत ही बची है, अस्पताल भी काम नहीं आता.
संजय लीला भंसाली ने दिया रोल
अपरा मेहता ने आगे बताया, ‘उन्होंने कहा कि मैं एक फिल्म बना रहा हूं, नाम है देवदास. इसमें एक बहुत छोटा-सा रोल है जो मैं आपको देना चाहता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यह रोल आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. उस वक्त मैं उनसे कुछ कह ही नहीं पाई. फिर उन्होंने मुझे मिलने बुलाया. मैं तुरंत उनके घर के लिए निकल गई. जब मैं उनके घर पहुंची तो दरवाजा लीला बहन ने खोला और बड़ी खुशी से मुझसे गुजराती में कहा कि मैंने ही तुम्हारा नाम सजेस्ट किया है.’
ज्यादा दिनों तक चली थी शूटिंग
17 दिन-रात बिना ब्रेक करनी पड़ी थी शूटिंग
अपरा मेहता ने आगे कहा, ‘मैंने लगातार 17 दिन और रात बिना रुके काम किया. इसके बाद मुझे एहसास हुआ कि इसके आगे सिर्फ मौत ही है, इसके बाद अस्पताल में भर्ती का भी कोई ऑप्शन नहीं है. मैं देवदास की शूटिंग पर नींद की कमी के कारण लाल आंखों के साथ जाया करती थी. लेकिन यह अपने आप में एक अनुभव था. जब मैंने देवदास का सेट देखा, तो मुझे इतनी खुशी हुई, वह स्वर्ग जैसा लग रहा था.’
.