मुजफ्फरपुर के आयान राज ने 13 साल की उम्र में 327 रन बनाकर रचा इतिहास.

Last Updated:

Muzaffarpur Batsman Aayan Raj: मुजफ्फरपुर के 13 वर्षीय आयान राज ने जिला क्रिकेट लीग अंडर-14 में 134 गेंदों पर नाबाद 327 रन बनाकर इतिहास रचा है. आयान का सपना भारतीय टीम का हिस्सा बनने का है.

हाइलाइट्स

  • मुजफ्फरपुर के आयान राज ने 134 गेंदों में 327 रन बनाए.
  • आयान का सपना भारतीय टीम का हिस्सा बनने का है.
  • आयान ने 41 चौके और 22 छक्के लगाए.

मुजफ्फरपुर: 14 साल की उम्र में क्रिकेट की दुनिया में बिहार के वैभव सूर्यवंशी नाम कमा चुके हैं. ऐसे में वैभव का दोस्त मुजफ्फरपुर निम चौक का रहने वाला 13 वर्षीय आयान राज ने कमाल कर दिखाया है. आयान ने मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग अंडर-14 में 134 गेंदों पर नाबाद 327 रन बनाकर इतिहास रच दिया है.

शानदार पारी की हो रही चर्चा

आयान की इस पारी की चर्चा तेजी से हो रही है. हर कोई अयान के प्रतिभा की सराहना कर रहा है. लोग कह रहे हैं कि 13 साल का यह छोटा लड़का किसी अनुभवी या इंटरनेशनल खिलाड़ी की तरह खेल रहा है. मैदान में उतरते ही आयान के शॉट्स की तारीफें होने लगती हैं.

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से बनाए 327 रन

गुरुवार को शुभंकरपुर पताही मैदान में जिला क्रिकेट लीग मुकाबले में संस्कृति क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलते हुए आयान ने 30 ओवर के मैच में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 41 चौके और 22 छक्के लगाए.

क्रिकेट में है 5 साल का अनुभव

आयान बताते हैं कि वह पिछले पांच सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं. बचपन से वैभव और आयान साथ में कई मैच खेल चुके हैं और अच्छे दोस्त हैं. आयान कहते हैं कि जब भी वैभव भइया से बात होती है, तो वह मोटिवेट करते हैं. बचपन में दोनों साथ में प्रैक्टिस करते थे. आज वैभव भइया का नाम क्रिकेट जगत में फैल गया है.

जानें क्या है आयान का सपना
आयान का सपना भारतीय टीम का हिस्सा बनने और देश के लिए खेलने का है. परिवार का समर्थन हमेशा मिलता है. उनके पिताजी भी क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं और उनका सपना था कि वे देश के लिए खेलें, जो पूरा नहीं हो पाया. अब आयान अपने पिताजी का सपना पूरा करना चाहता है.

दिन-रात अभ्यास करते हैं आयान

बारिश या त्यौहार में क्लब बंद होने पर आयान घर की छत पर इनडोर रूम में दिन-रात प्रैक्टिस करते हैं. वह पढ़ाई में उतना मन नहीं लगाते, जितना खेल में और अपने गेम पर ज्यादा फोकस करते हैं. इसके लिए वह दिन-रात मेहनत करते हैं.

homecricket

वैभव सूर्यवंशी की तरह विस्फोटक है उनका दोस्त आयान, खेली 327 रनों की पारी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *