मुकेश अंबानी ने जियो यूजर्स को दिया बड़ा गिफ्ट, हफ्तों तक मिलेंगे फ्री डेटा और कॉलिंग के फायदे

Reliance Jio Free Data Free Calling Recharge Plan : मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक रीचार्ज प्लान्स मौजूद हैं. इन सबके साथ जियो यूजर्स के लिए बड़ा गिफ्ट लायी है. इसके तहत कंपनी अपने ग्राहकों को 24 दिनों तक डेटा-कॉलिंग फ्री दे रही है. बता दें कि यह ऑफर जियो के 2999 रुपये वाले लॉन्ग-टर्म प्लान के साथ दिया जा रहा है. ऐसे में जियो का यह प्लान लेने पर फ्री डेटा-कॉलिंग के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलेंगे.

Jio New Recharge Offer

रिलायंस जियो ने अपने किफायती रीचार्ज प्लान्स के साथ लोगों के बीच अपनी अलग जगह बना ली है. रिलायंस जियो साल दर साल अपने यूजर्स को ऐसे ऑफर्स से फायदा कराती आ रही है. इसी के तहत इस साल जियो के 2999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को कई तरह के सारे बेनिफिट्स मिलेंगे.

Jio Free Data Free Calling Plan

जियो का 2999 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी और डेटा-कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ आता है. अब नये प्लान के तहत, यूजर्स को इसमें 24 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी. 24 दिनों तक ज्यादा डेटा औरव कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इस प्लान में मिलनेवाले बाकी बेनिफिट्स पहले जैसे ही रहेंगे. इसके साथ, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा.

जियो वाले लॉन्ग वैलिडिटी प्लान के फायदे क्या हैं?

जियो अपने 2,999 रुपये की कीमत वाले लॉन्ग वैलिडिटी प्लान के साथ यूजर्स को एक्सट्रा फायदे लाभ दे रहा है. रिलायंस जियो यूजर हैं और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं, तो जियो का 2999 प्लान फायदेमंद साबित हो सकता है. जियो ने अपने यूजर्स को अतिरिक्त फायदे देने का ऐलान किया है.

Jio ऑफर में क्या फायदा मिलेंगे?

रिलायंस जियो का 2,999 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. जियो के न्यू ऑफर के तहत, 2,999 रुपये का प्लान खरीदने वाले यूजर्स को अब 24 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी. इसका मतलब यह हुआ कि Jio यूजर्स को 2,999 रुपये के प्लान पर 24 दिनों के लिए फ्री डेटा और कॉल की सुविधा मिलेगी.

Jio 2,999 प्लान में एक दिन का खर्च क्या पड़ेगा?

रिलायंस जियो के 2,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ अब यूजर्स को कुल 389 दिनों (365 दिन + 24 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी) का लाभ मिलेगा. इस हिसाब से देखेंगे तो हम पाएंगे कि इस प्लान के तहत आपका एक दिन का खर्च 7.70 रुपये होगा.

डेटा, कॉल और एसएमएस में क्या फायदा होगा ?

जियो के 2,999 रुपये वाले प्लान में वैलिडिटी के अलावा और कुछ भी नहीं बदला है. इस प्लान के तहत मिलने वाले बाकी फायदे पहले की तरह ही मिलेंगे. पहले की तरह इस प्लान में जियो यूजर्स को प्रतिदिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. डेटा सीमा खत्म हो जाने पर स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी. इसका मतलब यह कि इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.

अनलिमिटेड 5G सर्विस का फायदा मिलेगा या नहीं ?

जियो के 2999 वाले प्लान में यूजर्स को केवल एक्स्ट्रा वैलिडिटी का फायदा ही नहीं मिलता है, बल्कि हम आपको इस प्लान का एक और फायदा बताते हैं. अगर आपके क्षेत्र में जियो की 5जी सेवा उपलब्ध है, तो आप इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा उठा सकते हैं. डेटा के साथ ही, यह प्लान अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल और हर दिन 100 एसएमएस ऑफर करता है.

Jio के 2999 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में और कौन से फायदे मिलेंगे ?

रिलायंस जियो के 2999 प्लान के साथ जियो यूजर्स को Jio Cinema, Jio Cloud और Jio Apps का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. ध्यान दिया जाए कि 2,999 रुपये वाले जियो के इस प्लान के तहत जियो सिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *