भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग सेडान डिजायर (Maruti Dzire) जल्द मार्केट में नए अंदाज में नजर आएगी। दरअसल, कंपनी अपनी मोस्ट पॉपुलर सेडान मारुति डिजायर का फेसलिफ्टेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। अब लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान मारुति डिजायर का स्पाइ शॉट्स लीक हो गया है। यह शॉट्स दरेसमॉन्की/इंस्टाग्राम से लिया गया है। इस शॉट्स के जरिए अपकमिंग डिजायर के एक्सटीरियर और डिजाइन का पता चलता है। आइए जानते हैं अपकमिंग डिजायर के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसा दिख सकता है कार का एक्सटीरियर
लीक हुए स्पाइ शॉट्स से अपकमिंग मारुति डिजायर में एक नई ग्रिल होने का पता चलता है जिसके किनारे अपडेटेड हैडलाइट्स होंगी। अपकमिंग कार में नई टेललाइट्स और अपडेटेड बम्पर भी मिल सकता है। इसके अलावा, अपडेटेड मारुति डिजायर फेसलिफ्ट में 360-डिग्री कैमरा और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलेगा। हालांकि, अभी तक कार के इंटीरियर की तस्वीर नहीं आई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि मारुति डिजायर के इंटीरियर में अपडेटेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ डैशबोर्ड में भी बदलाव होने जा रहा है।
मारुति की 16,000 से अधिक बलेनो और वैगनआर में आई बड़ी खराबी
टॉप-25 में सिर्फ मारुति डिजायर ही शामिल
बता दें कि मार्केट में एसयूवी सेगमेंट की लगातार बढ़ रही डिमांड के बीच सेडान सेगमेंट को करी टक्कर मिली है। भारत में बिकने वाली टॉप-10 कार में सिर्फ एक सेडान मारुति सुजुकी डिजायर ही शामिल है। मारुति डिजायर ने फाइनेंशियल ईयर 2024 के अप्रैल महीने से लेकर फरवरी तक कुल 1,48,623 यूनिट कार की बिक्री की है। बता दें कि मारुति डिजायर को छोड़कर इस साल सबसे अधिक बिकने वाले 25 मॉडल में कोई भी दूसरा सेडान नहीं है। पिछले महीने भी मारुति डिजायर ही सेडान सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी थी।
कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन
दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो मौजूदा मारुति सुजुकी डिजायर में 1.2 लीटर K सीरीज डुअल-जेट, डुअल-वीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 88bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि सीएनजी ऑप्शन 76bhp की अधिकतम पावर और 98Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। कंपनी पेट्रोल MT के लिए 22.14 kmpl, पैट्रोल MT के लिए 22.61 kmpl और सीएनजी MT के लिए 31.12 kmpl माइलेज का दावा करती है। उम्मीद की जा रही है कि कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।