मार्केट में जलवा बिखेरने आई ये हाइब्रिड कार, 17-स्पीकर, सनरूफ, ADAS और कई फीचर्स से मिलेंगे

लेक्सस इंडिया (Lexus India) ने आखिरकार NX 350h ओवरट्रेल (Lexus NX 350h Overtrail) वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 71.17 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है। यह एक्सक्विजिट और लक्जरी ट्रिम्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत पहले की तुलना में 3.82 लाख ज्यादा हैं। इसमें कॉस्मेटिक अपडेट और ज्यादा फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें ब्लैक-आउट एलीमेंट के साथ न्यू एक्सटीरियर कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें एडाप्टिव वैरिएबल सस्पेंशन भी मिलता है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ग्राहकों को झटका! महंगी हुई देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, रेंज 230km

ओवरट्रेल को मून डेजर्ट एक्सटीरियर कलर ऑप्शन मिलता है। इसमें शानदार डोर हैंडल, ओआरवीएम और रूफ की रेलिंग के साथ सिग्नेचर स्पिंडल ग्रिल को चमकदार ब्लैक कलर ऑप्शन में तैयार किया गया है। 

इंटीरियर कैसा है?

इसके इंटीरियर की बात करें तो NX 350H ओवरट्रेल का केबिन पूरी तरह से ब्लैक इंटीरियर थीम पर बेस्ड है, जिसमें डोर ट्रिम्स पर ‘जियो लेयर’ इंसर्ट हैं, जो ब्राउन कलर के हैं। इसके अलावा ये 17-स्पीकर साउंड सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक पावर्ड टेलगेट, एक कलर हेड-अप डिस्प्ले, एक 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स से लैस है।

2.5-लीटर का पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन

NX350h को 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ पेश किया गया है। ऑल-व्हील ड्राइव को E-CVT गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है, जो एसयूवी को 243bhp की पावर करने में मदद करती है।

किससे होगा मुकाबला?

नए वैरिएंट के साथ ये नई लेक्सस कार ऑडी Q5, मर्सिडीज-बेंज GLC, वोल्वो XC60 और BMW X3 को टक्कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *