मारुति XL6 पर आया तगड़ा डिस्काउंट ऑफर, अभी लेने वालों के काफी पैसे बच जाएंगे; अभी मत चूकिए ये मौका

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कई कारों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें मारुति सुजुकी की XL6 एमपीवी भी शामिल है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) XL6 कंपनी के पोर्टफोलियो में अर्टिगा के ऊपर है। यह एक बेहतरीन और कंफर्ट कार है। अगर आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर आपको इसके डिस्काउंट ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

यामाहा ने लॉन्च किया 51kmpl का माइलेज देने वाला ये धांसू स्कूटर, गजब फीचर से लैस

मारुति सुजुकी अपनी लग्जरी एमपीवी XL6 पर इस समय तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही है। अगर आप XL6 के 2023 मॉडल इयर पर 20,000 रुपये एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। वहीं, 2024 मॉडल इयर पर भी 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसका मतलब है कि जो ग्राहक कार एक्सचेंज करने के मूड में है, वो अपना मोटा पैसा बचा सकते हैं। अब आइए इसकी खासियत जानते हैं।

बैंक जाकर निकाल लीजिए पैसा, आ रहीं ये 3 धांसू 7-सीटर डीजल कारें

कीमत क्या है?

मारुति सुजुकी XL6 की कीमत 11.61 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। मारुति सुजुकी XL6 तीन वैरिएंट जेटा, अल्फा और अल्फा प्लस में उपलब्ध है। सीटिंग कैपेसिटी XL6 एक 6-सीटर कार है, जिसमें 6 लोग बैठ सकते हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन

इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। यह 103ps की पावर और 137nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसके CNG वैरिएंट में भी यही इंजन मिलता है। हालांकि, सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 87.83ps और 121nm है। इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *