मारुति बलेनो और वैगनआर मालिकों के लिए खतरे की घंटी, इन कारों में आई खराबी; कंपनी ने जारी किया रिकॉल

ऑटो निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने रिकॉल की घोषणा की है। यह स्वैच्छिक रिकॉल खास मॉडलों के लिए है। इनमें बलेनो की 11,851 यूनिट और वैगनआर की 4,190 यूनिट शामिल हैं। इन प्रभावित कारों की मैन्युफैक्चरिंग 3 जुलाई 2019 और 1 नवंबर 2019 के बीच की गई थी। यह रिकॉल फ्यूल पंप मोटर कंपोनेंट में आई संभावित खराबी के कारण जारी किया गया है। इस खराबी के चलते संभावित इंजन स्टॉप और स्टार्ट होने में समस्या हो सकती है।

नए अवतार में एंट्री करने वाली है बजाज पल्सर N250, मॉडर्न फीचर्स से होगी लैस

फ्यूल पंप मोटर पार्ट रिकॉल

कार में आई खराबी की बात करें तो फ्यूल पंप मोटर में खराबी के गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जिन्हें स्पष्ट रूप से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इस खराबी के चलते इंजन रुक सकता है और व्हीकल सेफ्टी के लिए खतरा हो सकता है। इस समस्या से प्रभावित कारों की मैन्युफैक्चरिंग 3 जुलाई 2019 और 1 नवंबर 2019 के बीच की गई थी।

कंपनी भेजेगी नोटिफिकेशन

बलेनो और मारुति वैगनआर मॉडल के प्रभावित मालिक मारुति सुजुकी के ऑफिशियल डीलर वर्कशॉप से नोटिफिकेशन प्राप्त करने की उम्मीद कर सकते हैं। जिन कार मालिकों की गाड़ियों में खराबी आती है, उनके फ्यूल पंप मोटर कंपोनेंट को फ्री में ठीक किया जाएगा। इस रिकॉल में बलेनो की 11,851 यूनिट शामिल हैं। वहीं, वैगनआर की 4,190 यूनिट शामिल की गई हैं।

सही समय पर ठीक होगी गाड़ी

मारुति सुजुकी ने प्रभावित ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि उनकी सेफ्टी और सर्विस को प्राथमिकता देते हुए रिप्लेसमेंट प्रॉसेस को उचित समय पर पूरा किया जाएगा।

नए अवतार में एंट्री करने वाली है बजाज पल्सर N250, मॉडर्न फीचर्स से होगी लैस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *