मारुति के शोरूम जाने से पहले देख लो इस SUV की नई कीमतें, ताकि बजट ना बिगड़ जाए! कंपनी इतने रुपए बढ़ा चुकी

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप SUV ग्रैंड विटारा की कीमतों में 19,000 रुपए तक का इजाफा किया है। जिसके बाद इस SUV को खरीदना महंगा हो गया है। इसकी पुरानी एक्स-शोरूम कीमत 10,80,000 रुपए थी। जो अब बढ़कर 10,99,000 रुपए हो चुकी है। यानी कंपनी ने इसकी कीमत में 1.75% का इजाफा किया है। कंपनी ने ग्रैंड विटारा के माइल्ड हाइब्रिड और हाइब्रिड इंजन के साथ बायो फ्यूल वैरिएंट की कीमतों में भी इजाफा किया है। ऐसे में आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब इसकी नई कीमतों के बारे में जान लीजिए। ताकि आपके कार खरीदने के बजट में कोई प्रॉब्लम नहीं आए।

मारुति ग्रैंड विटारा नई कीमतें अप्रैल 2024
1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल
सिग्मा MT ₹10,99,000
डेल्टा MT ₹12,20,000
जेटा MT ₹14,01,000
अल्फा MT ₹15,51,000
ऑलग्रिप MT ₹17,01,000
डेल्टा AMT ₹13,60,000
जेटा AMT ₹15,41,000
अल्फा AMT ₹16,91,000

सबसे पहले बात करें मारुति ग्रैंड विटारा के 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल की नई कीमतों की तो इसके सिग्मा MT की नई कीमत अब 10,99,000 रुपए हो गई है। इसी तरह, डेल्टा MT की कीमत 12,20,000 रुपए, जेटा MT की कीमत 14,01,000 रुपए, अल्फा MT की कीमत 15,51,000 रुपए, ऑलग्रिप MT की कीमत 17,01,000 रुपए, डेल्टा AMT की कीमत 13,60,000 रुपए, जेटा AMT की कीमत 15,41,000 और अल्फा AMT की कीमत 16,91,000 रुपए हो गई है।

मारुति ग्रैंड विटारा नई कीमतें अप्रैल 2024
1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड
जेटा प्लस AMT ₹18,43,000
अल्फा प्लस AMT ₹19,93,000

बात करें मारुति ग्रैंड विटारा के 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट की तो इसके जेटा प्लस AMT की नई कीमत अब 18,43,000 रुपए हो गई है। जबकि अल्फा प्लस AMT की नई कीमत अब 19,93,000 रुपए हो गई है।

मारुति ग्रैंड विटारा नई कीमतें अप्रैल 2024
1.5-लीटर CNG बायो-फ्यूल
डेल्टा MT ₹13,15,000
जेटा MT ₹14,96,000

मारुति ग्रैंड विटारा के 1.5-लीटर CNG बायो-फ्यूल में दो वैरिएंट आते हैं। इसके डेल्टा MT की नई कीमत अब 13,15,000 रुपए हो गई है। जबकि जेटा MT वैरिएंट की नई कीमत अब 14,96,000 रुपए हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *