मात्र 7 दिन में 12 लाख से ज्यादा लोगों की पसंद बना ये धाकड़ फोन, रिकॉर्डतोड़ सेल से पता चली दीवानगी

सैमसंग ने इसी महीने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज़ गैलेक्सी S24 को लॉन्च किया है. इस सीरीज़ में तीन मॉडल हैं, और लोगों बीच इन्हें लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है. ऐसा हम नहीं बल्कि डेटा कह रहा है. नई सीरीज़ की ब्रिकी को लेकर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी S24 फोन का दक्षिण कोरिया में प्री-ऑर्डर पर 1.2 मिलियन (12 लाख) से ज़्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी हैं. कंपनी के मुताबिक 16 जनवरी को लॉन्च की गई गैलेक्सी S24 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर की संख्या 19-25 जनवरी तक 1.21 मिलियन यूनिट थी, जो कि इसके पिछले रिकॉर्ड किए गए 10 लाख से ज़्यादा है.

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे महंगे S24 अल्ट्रा मॉडल के प्री-ऑर्डर कुल 60% थे, इसके बाद गैलेक्सी S24 प्लस के 21% और गैलेक्सी S24 का 19% रहा है. कीमत की बात करें गैलेक्सी S24 के 8जीबी, 256जीबी स्टोरेज की कीमत 79,999 रुपये, 8जीबी, 512जीबी स्टोरेज की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को अंबर येलो, कोबाल्ट वायलट, ओनिक्स ब्लैक में आता है.

ये भी पढ़ें- फोन में ठीक से नहीं आता नेटवर्क तो तुरंत बदल दें ये 4 Setting, मिनटों में बढ़ेगी स्पीड, मिलेगा फुल टावर

इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी S24 Plus के 12जीबी, 256जीबी की कीमत 99,999 रुपये, 12जीबी, 512जीबी स्टोरेज की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है. फोन को कोबाल्ट वायलट और ओनिक्स ब्लैक कलर वेरिएंट में घर ला सकते हैं.

आखिर में सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के 12जीबी, 256जीबी की कीमत 1,29,999 रुपये, 12जीबी, 512जीबी की कीमत 1,39,999 रुपये और 12जीबी, 1टीबी वेरिएंट की कीमत 1,59,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे टाइटेलियम ग्रे में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पूरा दिन डिस्चार्ज नहीं होगा फोन! बदल डालिए ये 5 Setting, चार्जर की नहीं पड़ेगी जरूरत!

तीनों फोन में मिलते हैं खास फीचर्स
खासियत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, गैलेक्सी S24 प्‍लस और गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर, चैट असिस्ट, नोट असिस्ट और ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट जैसे कई एडवांस एआई फीचर्स के साथ आते हैं.

सीरीज़ का बेसिक मॉडल गैलेक्सी S24 उन लोगों के लिए एक शानदार फोन हो सकता है, जिन्हें एक कॉम्पैक्ट लेकिन हाई-परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन की ज़रूरत होती है, और गैलेक्सी S24+ को दोनों के बीच का फोन कहा जा सकता है. सीरीज़ का सबसे महंगा और प्रीमियम फोन गैलेक्सी S24 अल्ट्रा है.

Tags: Samsung, Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *