मात्र 5,499 रु के खर्च में मिलेगी 64GB स्टोरोज, डिस्प्ले ऐसा कि खुश हो जाएगा मन, बैटरी भी दमदार

हाइलाइट्स

अमेज़न से शाओमी रेडमी A2 को सिर्फ 5,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
पावर के लिए रेडमी A2 में 5000mAh की बैटरी दी गई है.
फोन में AI के सपोर्ट वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है.

शाओमी के फोन अपनी कम कीमत के लिए पॉपुलर हैं. जिन लोगों को बजट फोन खरीदना होता है उनमें से ज़्यादातर लोग शाओमी के फोन को ही खरीदते हैं. अगर इसी बीच आप भी प्लान कर रहे हैं कि कोई नया मोबाइल खरीदा जाए तो आपके लिए अमेज़न पर तगड़े ऑफर की बरसात हो रही है. अमेज़न पर अलग-अलग रेंज के मोबाइल को लिस्ट किया गया है जहां से ग्राहक अपने हिसाब से शॉपिंग कर सके. अगर यहां मिलने वाले बजट फोन के ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को यहां से शाओमी रेडमी A2 काफी अच्छे दाम पर मिल जाएगा.

अमेज़न से मिली जानकारी के मुताबिक शाओमी रेडमी A2 को 9,999 रुपये के बजाए सिर्फ 5,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. हालांकि इस ऑफर का फायदा पाने के लिए आपको कुछ बैंक ऑफर और नियम को देखना होगा.

ये भी पढ़ें- फोन में ठीक से नहीं आता नेटवर्क तो तुरंत बदल दें ये 4 Setting, मिनटों में बढ़ेगी स्पीड, मिलेगा फुल टावर

खास बात ये है कि इस सस्ते फोम में ग्राहकों को कई खास फीचर मिलते हैं. Redmi A2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.52-इंच HD+ (1600 x 720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. फोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ Android 13 पर काम करता है. रेडमी के इस सस्ते फोन में 120Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है.

फोन में 64जीबी स्टोरेज
इस स्मार्टफोन में 4GB तक रैम के साथ MediaTek Helio G36 प्रोसेसर मौजूद है. वर्चुअल रैम की मदद से फोन के रैम को 7GB तक भी बढ़ाया जा सकता है. रेडमी के इस स्मार्टफोन्स में 64 GB तक की स्टोरेज है जिसे माइक्रोSD कार्ड के इस्तेमाल से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- फोन में दिखे ये 5 संकेत तो समझिए हैक हो चुका है आपका मोबाइल, खुद को सेफ रखने का तरीका आसान

फोन में AI के सपोर्ट वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है. फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक QVGA कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए रेडमी A2 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ और 3.5 mm हेडफोन जैक मिलता है.

Tags: Amazon, Redmi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *