बीते महीने यानी फरवरी, 2024 में हुई कार बिक्री का डेटा रिलीज हो गया है। एक बार फिर भारत में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग 7-सीटर अर्टिगा ने बाजी मार ली है। एक बार फिर मारुति सुजुकी अर्टिगा फरवरी, 2024 में सबसे अधिक बिकने वाली 7-सीटर कार बन गई। मारुति अर्टिगा ने इस दौरान कुल 15,519 यूनिट कार की बिक्री की। इस दौरान मारुति अर्टिगा ने सालाना आधार पर 140 पर्सेंट की बढ़ोतरी हासिल की। जबकि दूसरे नंबर पर इस बिक्री में महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। आइए जानते हैं पिछले महीने 10 सबसे अधिक बिकने वाली 7-सीटर कार के बारे में विस्तार से।
नंबर-1 बनने से चूक गई महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा स्कॉर्पियो ने पिछले महीने 117 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,051 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, कार बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर महिंद्रा बोलेरो रही। महिंद्रा बोलेरो ने पिछले महीने 3 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 10,113 यूनिट कार बिक्री की। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर 103 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ टोयोटा इनोवा रही। टोयोटा इनोवा ने पिछले महीने कुल 8,481 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि पांचवें नंबर पर 45 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 6,546 यूनिट कार बिक्री करके महिंद्रा XUV700 रही।
अपना बजट रखिए तैयार! कभी भी लॉन्च हो सकती है बजाज की सबसे बड़ी पल्सर
घट गई टोयोटा फॉर्च्यूनर की बिक्री
इस लिस्ट में छठे नंबर पर 4,832 यूनिट बेचकर किया कैरेंस रही। वहीं, इस लिस्ट में सातवें नंबर पर 94 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 4,093 यूनिट बिक्री करके मारुति सुजुकी Xl6 रही। जबकि आठवें नंबर पर 1 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 3,395 यूनिट बिक्री करके टोयोटा फॉर्च्यूनर रही। जबकि नवें नंबर पर इस लिस्ट में 112 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 2,648 यूनिट कार बिक्री करके टाटा सफारी जबकि 28 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 225 यूनिट बिक्री करके दसवें नंबर पर रेनॉल्ट ट्राइबर रही।