Last Updated:
माइकल क्लार्क का मानना है कि भारत सुरक्षित हाथों में है और इंग्लैंड को हराने के लिए पर्याप्त प्रतिभा है. शुभमन गिल कप्तान और ऋषभ पंत उप-कप्तान होंगे. बुमराह और शमी की अनुपस्थिति महत्वपूर्ण है.

पूर्व कप्तान ने जताई चिंता.
नई दिल्ली. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) का मानना है कि भारत “सुरक्षित हाथों” में है और इंग्लैंड को हराने के लिए “पर्याप्त प्रतिभा” है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज20 जून को हेडिंग्ले में शुरू होने वाली है. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रोहित की जगह टेस्ट कप्तान के रूप में ली है, जबकि ऋषभ पंत उप-कप्तान होंगे.
मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद, भारत ने नई प्रतिभाओं को पेश किया है. साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, और यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड में पहली बार खेलेंगे. प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, और अर्शदीप सिंह बुमराह के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करेंगे. बाएं हाथ के कलाई स्पिनर कुलदीप यादव मुख्य स्पिन विकल्प हैं, जिन्हें क्लार्क “एक्स-फैक्टर” मानते हैं.
Contact: satyam.sengar@nw18.com
.