महिंद्रा ने स्कॉर्पियो लवर्स के लिए आ गया ये नया वैरिएंट लॉन्च किया, इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में खरीद पाएंगे

देश की सबसे बड़ी SUV कंपनी महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV स्कॉर्पियो N का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने स्कॉर्पियो N की लाइनअप में Z8 सेलेक्ट वैरिएंट शामिल किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपए है। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपए है। स्कॉर्पियो N के पोर्टफोलियो में Z8 और Z8L वैरिएंट पहले से शामिल हैं। कंपनी इस SUV को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में लाई है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलेगा। 1 मार्च से ये कंपनी की डीलरशिप पर पहुंच जाएगी।

Mahindra Scorpio N Z8 SelectMahindra Scorpio N Z8 Select

आ गई रेनो के डिजाइन पर तैयार ये न्यू इलेक्ट्रिक कार, रेंज 220KM

महिंद्रा स्कॉर्पियो N के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

कंपनी ने स्कॉर्पियो N में एकदम नई सिंगल ग्रिल दी है। इसमें क्रोम फिनिशिंग दिखाई देती है। ग्रिल पर कंपनी का नया लोगो नजर आता है। जिससे इसके सामने की खूबसूरती बढ़ जाती है। इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट शामिल हैं।

SUV में नए डिजाइन किए गए टू-टोन व्हील्स का सेट देखने को मिलता है। एक्सटीरियर के दूसरे हिस्से की बात की जाए तो इसमें क्रोमेड डोर हैंडल, क्रोमेड विंडो लाइन, पावरफुल रूफ रेल्स, ट्वीक्ड बोनट और साइड-हिंगेड डोर के साथ बूटलिड, अपडेटेड रियर बम्पर, ऑल-न्यू वर्टिकल LED टेल लैंप मिलते हैं। स्कॉर्पियो एन में इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, बटन दिया है।

इसमें नया डैश और सेंटर कंसोल, अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रूफ-माउंटेड स्पीकर, लेदर सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सेफ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

इनोवा पर मिल रही 13 महीने की वेटिंग, तो उसके जैसी ये कार खरीद लें

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का इंजन
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में थार और XUV700 का इंजन मिल सकता है। यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल इंजन से लैस होगी। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। स्कॉर्पियो N के टॉप-एंड वैरिएंट को फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से जोड़ा जा सकता है। इसे ग्लोबल NCAP के नए नॉर्म्स वाले क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *