अगर आप निकट भविष्य में महिंद्रा स्कॉर्पियो खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग मोस्ट पॉपुलर महिंद्रा स्कॉर्पियो पर अप्रैल, 2024 महीने के लिए बंपर छूट ऑफर कर रही है। दरअसल, कंपनी अपनी स्कॉर्पियो N के MY 2023 यूनिट पर अलग-अलग वेरिएंट के लिए फ्लैट 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो N पर डिस्काउंट उस समय दिया है जब इसकी बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई कार बिक्री में 72 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,151 यूनिट कार की बिक्री की। आइए जानते हैं स्कॉर्पियो N पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से।
लोगों के सर चढ़कर बोल रहा इस SUV का जादू, ग्राहकों ने खरीद-खरीदकर बना दिया नंबर-
यहां मिल रहा 1 लाख रुपये का फ्लैट डिस्काउंट
बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो N के टॉप-स्पेक Z8 और Z8L डीजल वेरिएंट के मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के लिए कंपनी 1 लाख रुपये का फ्लैट कैश डिस्काउंट दे रही है। जबकि Z8 और Z8L डीजल 4×2 AT वेरिएंट (6 और 7 सीटर दोनों में) पर 60,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। इसके अलावा, Z8 और Z8L पेट्रोल-AT के 6 और 7 सीटर वेरिएंट पर 60,000 रुपये की नकद छूट भी मिल रही है। हालांकि, किसी भी वेरिएंट पर कोई एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट ऑफर नहीं है। बता दें कि महिंद्रा स्कॉर्पियो ने बीते महीने हुई कुल कार बिक्री में भी तीसरा पोजीशन हासिल किया है।
ग्राहकों ने इसे बनाया देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर, 72% बढ़ी बिक्री
इतनी है स्कॉर्पियो N की कीमत
महिंद्रा स्कॉर्पियो N में पावरट्रेन के तौर पर पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों दिया गया है। स्कॉर्पियो N का 2.2 लीटर डीजल इंजन 132bhp की अधिकतम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन 203bhp की अधिकतम पावर और 370Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। कार के दोनों इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। महिंद्रा स्कॉर्पियो N का मुकाबला मार्केट में टाटा हैरियर, टाटा सफारी और हुंडई क्रेटा से होता है। स्कॉर्पियो N की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.6 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 24.54 लाख रुपये तक जाती है।