महंगे वाले क्यों खरीदना जब ₹1500 से कम में मिल जाएंगे ये धांसू Earbuds, 2 दिन तक चलेगी बैटरी

ईयरबड अब काफी ट्रेंड में रहता है. ईयरफोन, ब्लूटूथ नेकबैंक अब पुराने जमाने की बात होने लगी है, और ईयरबड्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं. ईयरबड्स को अब लोग न सिर्फ गैजेट के तौर पर बल्कि फैशन आइकन की तरह भी लेते हैं. ऐसे में कुछ लोग ऐसे हैं जो सस्ते दाम में बेहतरीन ईयरबड खरीदने की सोच रहे हैं. दरअसल यहां हम बात कर रहे हैं कुछ ऐसे ईयरबड्स की जिन्हें 1500 रुपये से कम कीमत में घर लाया जा सकता है.

boAt Airdopes 141 Bluetooth TWS ईयरबड्स: अमेज़न से इस ईयरबड्स को 1299 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये 42 घंटे के प्लेबैक टाइम के साथ आता है. इसमें लो लेटेंसी गेमिंग मोड के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इसका ASAP चार्ज फीचर से ये ईयरबड 5 मिनट में चार्ज होकर 75 मिनट का प्लेबैक टाइम देता है.

ये भी पढ़ें- फोन में ठीक से नहीं आता इंटरनेट तो तुरंत बदल दें ये Setting, मिलने लगेगी फर्राटेदार स्पीड

Noise Buds VS104 Truly Wireless Earbuds: अमेज़न से इस ईयरबड को 999 रुपये में खरीदा जा सकता है. नॉइस के इस ईयरबड में कई खास बातें हैं, जिसमें 20 घंटे का प्लैबैक टाइम मिलता है. इसमें IPX4 वाटर रेसिस्टेंस फीचर भी दिया गया है. इसमें ब्लूटूथ v5.2, स्मार्ट टच कंट्रोल और अल्ट्रालाइट डिज़ाइन दी गई है.

Blaupunkt Btw100 Khrome Bassbuds: ब्लाउपुक्ट Btw100 Khrome बेसबड्स को ग्राहक अमेज़न से 1100 रुपये में खरीद सकते हैं. ये ईयरबड 30 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है. इसका ब्लूटूथ 5.3 स्टेबल कनेक्शन प्रदान करता है. इस ईयरबड में TurboVolt Charging की सुविधा मिलती है.

ये भी पढ़ें- फ्रीजर में बन रहा है बर्फ का पहाड़ तो इन तरीके से कर लें ठीक, नहीं तो धीरे-धीरे कबाड़ हो जाएगा फ्रिज!

Ant Esports Infinity Bluetooth ईयरबड्स: अमेज़न से इस ईयरबड को 699 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें 100ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी मिलती है. ये IPX4 वाटर-रेसिस्टेंट के साथ आता है. ये 25 घंटे के प्लेटाइम के साथ आता है, और इसमें नॉइस कैंसिलेशन और 13mm स्पीकर ड्राइवर मिलता है.

Tags: Tech Knowledge, Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *