Agency:News18 Bihar
Last Updated:
Purnia News: पूर्णिया की वर्षा जैन ने 2019 में केमिकल फ्री हर्बल प्रोडक्ट बनाने की शुरुआत की और अब वे आत्मनिर्भर होकर महिलाओं को रोजगार दे रही हैं. उनके पति और ससुराल पक्ष का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.

प्रकृति से जुड़कर बिजनेस का रहा सपना, केमिकल फ्री हर्बल प्रोडक्ट से कमा रही नाम
हाइलाइट्स
- वर्षा जैन ने केमिकल फ्री हर्बल प्रोडक्ट्स बनाए.
- पिता से 5 हजार लेकर 2019 में बिजनेस शुरू किया.
- वर्षा के प्रोडक्ट्स की देश-विदेश में डिमांड है.
पूर्णिया : पूर्णिया की रहने वाली वर्षा जैन पिछले 5 वर्षो से पूर्णिया में अपने ससुराल रहकर केमिकल फ्री हर्बल प्रोडक्ट बनाती है. हालांकि उन्होंने कहा शादी से पहले ही अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रकृति से जुड़कर बिजनेस करना चाहा और अपने पिता से बिजनेस शुरू करने के लिए पूंजी लेकर खुद आत्मनिर्भर बन और महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ रही है.
आजकल की महिलाओं की सोच बिल्कुल अलग है. दरअसल पहले जमाने की महिलाएं काम को देखकर सोचने लगती थी लेकिन आजकल की महिलाएं काम को देखकर सोचती नही बल्कि कर डालती है.वही आजकल महिलाये भी हम पुरुषो से कम नही हर क्षेत्र में अपने प्रतिभा का जलवा दिखाती है. ऐसा ही कहानी पूर्णिया के लखन चौक स्थित वर्षा जैन की है.
पूर्णिया की वर्षा जैन ने न्यूज 18 लोकल से बताया कि वह उनकी पढाई 2015 में पूरी करने के बाद कई प्रोफेशनल कोर्स भी की लेकिन उन्हें नौकरी करना ठीक नही लगा फिर बदलते लाइफ स्टाइल के वजह से कई बदलाव को देखकर उन्होंने केमिकल फ्री प्रोडक्ट बनाने को सोचा.
पिता से मांगी मदद, फिर खोल दी हर्बल प्रोडक्ट का खजाना
हालांकि उन्होंने कहा उन्हें शुरू से ही पुरुषों से हर वक़्त आगे निकलने का शौक लगा रहता था जिस कारण उन्हें कुछ करने का जुनून ने उन्हे प्रकृति से जुड़ने का मौका दिया और फिर उन्होंने अपने पिता से इस बिजनेस की चर्चा की और अपने पिता से 5 हजार मदद लेकर उन्होंने 2019 मे हर्बल प्रोडक्ट बनाने की शुरुआत की. वहीं हर्बल प्रोडक्ट का बेहतर रिजल्ट से लोगों मे विश्वास बढ़ने लगा और लोग अब इसकी खरीदारी भी करते हैं. हालांकि वो कहती हैं कि जब उन्होंने इस बिजनेस की शुरुआत की थी तभी उनका शादी भी नही हुआ था. वही शादी के बाद बहू के इस बिजनेस को देख ससुराल के लोग भी खूब तारीफ और सहयोग करते हैं.
केमिकल फ्री हर्बल प्रोडक्ट की खूब डिमांड, ऐसे करें ऑर्डर
पूर्णिया के वर्षा जैन पिछले 5 वर्षो से केमिकल फ्री हर्बल प्रोडक्ट बनाती हैं. वही उन्होंने कहा इसे बनाने के पूरी तरह आयुर्वेदिक चीजें अस्वगंधा, मुलेठी, तुलसी, नीम चंदन हल्दी सहित अन्य कई चीजो का इस्तेमाल कर इसे बनाया जाता हैं. वही इस हर्बल प्रोडक्ट मे आपको हेयर केयर तेल, साबुन, शैंपू, बेबी ऑयल, क्रीम सीरम, एवं अन्य लाइफ स्टाइल का केमिकल फ्री हर्बल प्रोडक्ट खुद बनाती हैं.
हालांकि वह कहती हैं कि पूर्णिया में लोगों को हर्बल के प्रोडक्ट खरीदारी करने पर मुफ्त डिलीवरी करती है जबकि बाहर के लोगो की डिलीवरी शुल्क देना पड़ेगा. वही अगर आप भी केमिकल फ्री हर्बल प्रोडक्ट खरीदना चाहते है तो आप इस नंबर पर 7001682903 फोन करें आपको हर्बल प्रोडक्ट की उपलब्धता करा दी जायेगी.
पत्नी के आत्म निर्भर होने पर पति भी गौरवांवित महसूस कर रहे
वहीं वर्षा जैन के पति सौरभ नागर कहते है कि उनकी पत्नी की इस बिजनेस की शुरुआती अच्छी है और आगे भी अच्छा रहेगा. हालांकि उन्होंने कहा वर्षा के इस प्रयास को देख ससुराल पक्ष का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी शुरुआती दौर में दो तीन लोगो को रोजगार देकर खुद आत्म निर्भर हो रही है.
February 22, 2025, 19:01 IST
.