हाइलाइट्स
स्टुअर्ट ब्रॉड ने मयंक यादव की जमकर की प्रशंसा
मयंक यादव आईपीएल में कर रहे बेहतरीन गेंदबजाी
मुंबई. इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि भारत की नई तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव को सीधे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतारा जा सकता है ताकि करियर में चोटों का सामना करने के लिए उनका शरीर सख्त हो सके. पिछले साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से विदा ले चुके ब्रॉड का मानना है कि कम उम्र में ही शुरुआत करके यादव शीर्ष स्तर पर बहुत कुछ सीख सकते हैं लेकिन उन्हें उतार चढाव के लिए तैयार रहना होगा.
स्टार स्पोटर्स की कमेंट्री टीम में शामिल स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने यहां चैनल के स्टूडियो में बातचीत में कहा ,‘मुझे नहीं लगता कि मयंक यादव (Mayank Yadav) को घरेलू क्रिकेट से होकर गुजरने की जरूरत है. शीर्ष स्तर पर खेलकर उसका शरीर खुद ब खुद सख्त हो जाएगा. उसका रनअप अच्छा है और उसे लाइन और लैंग्थ की भी अच्छी समझ है. किसी युवा गेंदबाज के लिए सबसे शीर्ष स्तर पर खेलना अच्छा सबक होता है. मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम उम्र में शुरुआत करके ही बहुत कुछ सीखा. वह आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ सीख रहा है,’
इंटरनेशनल क्रिकेट के 10 महारिकॉर्ड… जिनका टूटना असंभव, सचिन और मुरलीधरन के नाम सबसे बड़ा कीर्तिमान
कौन है वो 18 साल का बल्लेबाज? जिसने अभिषेक नायर को बताया अपना गुरु, अर्धशतक जड़ने वाला बना सबसे युवा
‘मयंक को हर मैच में नहीं मिलेगा प्लेयर ऑफ द मैच’
इंग्लैंड के लिए 604 टेस्ट विकेट ले चुके ब्रॉड ने कहा कि 21 वर्ष के मयंक को शीर्ष स्तर पर उतारने से उसे फायदा ही होगा क्योंकि भारत को एक खास गेंदबाज मिल गया है. उन्होंने कहा ,‘मैं तो उसे भारतीय टीम में देखना चाहूंगा. जरूरी नहीं कि वह खेले लेकिन ड्रेसिंग रूम में बहुत कुछ सीख सकता है. भारत को एक खास खिलाड़ी मिल गया है जिसे ढंग से मैनेज करने की जरूरत है. उसे यह याद रखना होगा कि खेल में चोट भी लगेगा. वह काफी रफ्तार से गेंद डालता है लेकिन उसकी लय जबर्दस्त है. पहले दो आईपीएल मैचों में किसी तेज गेंदबाज को मैन ऑफ द मैच चुना जाना अक्सर नहीं होता. मैं उम्मीद करता हूं कि वह तीनों प्रारूप खेलेगा. उसे अपेक्षाओं के दबाव की भी आदत डालनी होगी. उसे हर मैच में तो मैन ऑफ द मैच पुरस्कार नहीं मिलेगा.’
मयंक यादव 2 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं
मयंक यादव आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने 2 मैचों में 6 विकेट लिए हैं. मयंक यादव पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इस लीग में उनकी बेस्ट गेंदबाजी 14 रन देकर 3 विकेट है.
.
Tags: IPL, IPL 2024, Lucknow Super Giants, Stuart Broad
FIRST PUBLISHED : April 4, 2024, 15:04 IST