मनीषा ने ट्राफी की अपने नाम

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: झलक दिखला जा 11 को आखिरकार विनर मिल गया. मनीषा रानी ने ट्राफी अपने नाम कर ली. एक्ट्रेस को ट्रॉफी के साथ 30 लाख रुपये और दुबई के पास आइलैंड का ट्रिप भी मिला. टॉप 5 में मनीषा, धनश्री वर्मा, शोएब इब्राहिम, अद्रिजा सिन्हा और श्रीराम चंद्रा थे. टॉप 3 में मनीषा, शोएब और अद्रिजा थे. जिसमें सबको पीछे छोड़ते हुए मनीषा विनर बनी. झलक दिखला जा 11 जीतने के बाद मनीषा रानी ने पिंकविला से बात करते हुए अपने फ्यूचर प्लान के बारे में कहा, मैं भी बॉलीवुड में जाना चाहती हूं. अगर मुझे फिल्मों में काम करने का मौका मिले तो मैं वह करना चाहूंगी. हालांकि, मेरा मानना है कि फिल्मों में काम करने के लिए मुझे खुद को निखारना होगा. मैं अपने अभिनय पर काम करना चाहती हूं और उम्मीद है कि भविष्य में मैं फिल्मों में काम करूंगाी. फिनाले में सारा अली खान, विजय वर्मा और संजय कपूर आए थे. तीनों अपनी अपकमिंग फिल्म मर्डर मुबारक के प्रमोशन के लिए आए थे. इसके अलावा इसमें हुमा कुरैशी भी आई थी.

Jhalak Dikhhla Jaa 11: झलक की ट्रॉफी लेकर बिहार जाना ही है- मनीषा रानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *