Last Updated:
Success Story: दिल्ली-एनसीआर की एडवर्ब नाम की कंपनी है, जो 2016 में बनाई गई थी. यह कंपनी देश की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो कई तरह के रोबोट्स बनाती हैं. खास तौर पर ह्यूमनॉइड रोबोट्स, डॉग रॉबर्ट्स और अन्…और पढ़ें

छोटे से शहर से निकलकर दिल्ली-NCR में आकर इस शख्स ने खड़ी की 600 करोड की एक कंपनी
टेक्नोलॉजी के मामले में अब हमारा देश किसी से भी कम नहीं है. इसी की एक जीती-जागती मिसाल दिल्ली-एनसीआर की एडवर्ब नाम की कंपनी है. जो 2016 में बनाई गई थी. यह कंपनी देश की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो कई तरह के रोबोट्स बनाती हैं. खास तौर पर ह्यूमनॉइड रोबोट्स, डॉग रॉबर्ट्स और अन्य कई तरह के कई ओर रोबोट्स. इस कंपनी के को-फाउंडर सतीश शुक्ला हैं, जो मध्य प्रदेश के छोटे से शहर नागदा से आते हैं.
इतनी की है पढ़ाई
अपनी पढ़ाई के बारे में सतीश ने बताया कि वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. लेकिन उसके बाद उन्होंने एमबीए, एचआर में टीआईएसएस मुंबई से की, जिसके बाद उन्हें वहीं से केंपस प्लेसमेंट मिला और वह एशियन पेंट्स जैसी बड़ी कंपनी में गए. वहीं, इस कंपनी में उन्होंने कुछ देर एचआर में काम किया और उसके बाद वह कंपनी के प्रोडक्शन और सप्लाई चैन में गए. यहां पर उन्होंने और भी ज्यादा एक्सपीरियंस लिया. जब फिर मेड इन इंडिया का चलन शुरू हुआ तो उन्होंने फिर इस कंपनी का निर्माण करना शुरू किया. अब वह चाहते हैं कि वह दुनिया की सबसे बड़ी रोबोट कंपनी बनांए.
.