मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर से निकलकर दिल्ली-NCR में इस शख्स ने खड़ी की 600 करोड़ की कंपनी, सुनिए इनकी बेहद रोचक कहानी

Last Updated:

Success Story: दिल्ली-एनसीआर की एडवर्ब नाम की कंपनी है, जो 2016 में बनाई गई थी. यह कंपनी देश की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो कई तरह के रोबोट्स बनाती हैं. खास तौर पर ह्यूमनॉइड रोबोट्स, डॉग रॉबर्ट्स और अन्…और पढ़ें

X

छोटे

छोटे से शहर से निकलकर दिल्ली-NCR में आकर इस शख्स ने खड़ी की 600 करोड की एक कंपनी

टेक्नोलॉजी के मामले में अब हमारा देश किसी से भी कम नहीं है. इसी की एक जीती-जागती मिसाल दिल्ली-एनसीआर की एडवर्ब नाम की कंपनी है. जो 2016 में बनाई गई थी. यह कंपनी देश की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो कई तरह के रोबोट्स बनाती हैं. खास तौर पर ह्यूमनॉइड रोबोट्स, डॉग रॉबर्ट्स और अन्य कई तरह के कई ओर रोबोट्स. इस कंपनी के को-फाउंडर सतीश शुक्ला हैं, जो मध्य प्रदेश के छोटे से शहर नागदा से आते हैं.

सतीश ने बताया कि उन्होंने पिछले साल करीबन 600 करोड़ रुपये तक का रेवेन्यू बनाया है. उनका कहना था कि उन्होंने पहले वेयरहाउस ऑटोमेशन वाले रोबोट्स बनाने से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने रोबोट्स डॉग्स वाले रोबोट्स बनाने शुरू किए. आज वह ह्यूमनॉइड रोबोट्स पर काम कर रहे हैं. इससे वह जल्द ही पूरा भी कर लेंगे. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि उनके रोबोट्स की मांग सिर्फ भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है. वह सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स, जर्मनी, मिडल ईस्ट, यूएसए और नॉर्थ अमेरिका जैसे देशों में भी अपने रोबोट्स सप्लाई कर चुके हैं.

इतनी की है पढ़ाई
अपनी पढ़ाई के बारे में सतीश ने बताया कि वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. लेकिन उसके बाद उन्होंने एमबीए, एचआर में टीआईएसएस मुंबई से की, जिसके बाद उन्हें वहीं से केंपस प्लेसमेंट मिला और वह एशियन पेंट्स जैसी बड़ी कंपनी में गए. वहीं, इस कंपनी में उन्होंने कुछ देर एचआर में काम किया और उसके बाद वह कंपनी के प्रोडक्शन और सप्लाई चैन में गए. यहां पर उन्होंने और भी ज्यादा एक्सपीरियंस लिया. जब फिर मेड इन इंडिया का चलन शुरू हुआ तो उन्होंने फिर इस कंपनी का निर्माण करना शुरू किया. अब वह चाहते हैं कि वह दुनिया की सबसे बड़ी रोबोट कंपनी बनांए.

homebusiness

एक छोटे से शहर से निकलकर दिल्ली-NCR में इस शख्स ने खड़ी की 600 करोड़ की कंपनी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *