मधुबाला की बायोपिक में कौन निभाएगी लीड रोल

Madhubala Biopic: फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला पर फाइनली अब बायोपिक बनने जा रही है. जी हां, आपने सही पढ़ा. मधुबाला के फैंस के लिए खुशखबरी है.

Madhubala 3
Madhubala biopic

निर्माता सोनी पिक्चर्स ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला पर एक बायोपिक की आधिकारिक घोषणा की है. एक्ट्रेस के भाई-बहन मधुर बृज भूषण और अरविंद कुमार मालवीय मधुबाला वेंचर्स के बैनर तले फिल्म का सह-निर्माण करेंगे.

Madhubala 2
Madhubala biopic

मेकर्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, रोमांचक न्यूज! हम शालीनता और प्रतिभा की प्रतीक महान मधुबाला के सम्मान में अपनी आगामी फिल्म की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं.

Madhubala
Madhubala biopic

आगे पोस्ट में लिखा है, बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित सितारों में से एक के शाश्वत आकर्षण और मनोरम कहानी को जानने के लिए तैयार हो जाइए. अपडेट के लिए बने रहें.”

Madhubala 4
Madhubala biopic

फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ रही है. हालांकि पोस्ट वायरल होने के बाद यूजर्स कई एक्ट्रेसेस के नाम पर चर्चा कर रहे हैं, जो मधुबाला का किरदार निभा सकती है.

Alia Bhatt 10
Alia bhatt

फिल्म डार्लिंग्स का निर्देशन करने वाली फिल्म निर्माता जसमीत के रेणे इस फिल्म का निर्देशन करेंगी. फिल्म के लीड नाम पर आलिया भट्ट, कंगना रनौत, माधुरी दीक्षित के नामों पर सोशल मीडिया पर फैंस चर्चा कर रहे हैं. हालांकि मेकर्स ने किसी भी नाम पर अभी तक पुष्टि नहीं की है.

Madhubala 5
Madhubala biopic

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बायोपिक इस गर्मी में फ्लोर पर जाएगी. हालांकि ज्यादा जानकारी के लिए फैंस को इंतजार करना होगा.

Madhubala 6
Madhubala

अपने अभिनय करियर की शुरुआत मधुबाला ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में बसंत से की थी. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 9 साल थी. बता दें कि उनका जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था. 23 फरवरी, 1969 को वो इस दुनिया को छोड़कर चली गई थी.

Madhubala 7
Madhubala

मधुबाला की पहली फिल्म 1947 में राज कपूर के साथ नील कमल थी. उसके बाद वो फिल्म महल में नजर आई. उसके बाद एक्ट्रेस ने कई शानदार फिल्में की, जिसमें काला पानी, तराना और हावड़ा ब्रिज जैसी मूवीज शामिल है.

दिलीप कुमार से पहले इस एक्टर के प्यार में थीं मधुबाला, इस वजह से टूटा था रिश्ता,एक्ट्रेस की बहन ने किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *