अमेज़न पर लैपटॉप की सेल चल रही है. यह सेल इसलिए खास है क्योंकि लगभग हर कंपनी के लैपटॉप पर अच्छी-खासी छूट दी जा रही है. 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी है. यदि कोई पुराना रद्दी लैपटॉप घर में रखा है तो उस पर एक्सचेंज में 18,000 रुपये तक की और छूट मिल जाएगी. इतनी बढ़िया डील अमेजन पर इससे पहले देखने को नहीं मिली.
ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न पर यह सेल 23 दिसंबर को शुरू हुई थी और 28 दिसंबर तक चलने वाली है. इसी सेल में यदि आप लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो अलग-अलग कार्ड्स पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक भी पाया जा सकता है. यूं समझिए कि नए लैपटॉप औने-पौने दाम में मिल रहे हैं.
तगड़ी छूट, एक्सचेंज ऑफर का धमाका
जहां तक ब्रांड्स की बात है तो जो भी आपके मन में है वही मिल जाएगा. डेल (Dell), सैमसंग, ऑनर (Honor), एचपी (HP), एसुस (Asus), लेनेवो (Lenovo) और ऐपल (Apple) समेत कई और ब्रांड सेल में उपलब्ध हैं. डेल Vostro 14 ईंच के लैपटॉप पर 35 प्रतिशत की तगड़ी छूट मिल रही है. आम दिनों में 52,939 रुपये में मिलने वाली यह मशीन फिलहाल केवल 34,190 रुपये में उपलब्ध है. इसमें Core i3 सीपीयू मॉडल है, 8 जीबी रैम एवं 256 जीबी मेमरी मिलेगी. लेटेस्ट विंडोज 11 के साथ आने वाले इस लैपी पर 11,900 रुपये की छूट का का एक्सचेंज ऑफर भी है.
ये भी पढ़ें – 4,000 रुपये सस्ता मिल रहा है Realme का ये तगड़ा स्मार्टफोन
इसी तरह एसुस वीवोबुक (ASUS VivoBook) 15 (2021), 4 जीबी/256 जीबी को बिना एक्सचेंज के 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस लैपटॉप पर भी एक्सचेंज में 11,900 रुपये की छूट पाई जा सकती है. यदि कोई यूजर केवल गेमिंग के लिए लैपटॉप खरीना चाहता है तो उसके लिए अलग से सेक्शन बनाया गया है. आप अपने बजट के हिसाब से भी फिल्टर कर सकते हैं.
ऐपल के लैपटॉप्स पर कितनी छूट?
ऐपल के लैपटॉप पर छूट तो है, लेकिन विंडोज की तुलना में काफी कम है. मैकबुक एयर पर 10 से लेकर 16 फीसदी तक की छूट मिल रही है. ऐपल मैकबुक एयर M1 चिप, 13.3-ईंच लैपटॉप बिना एक्सचेंज के 80,990 रुपये का मिल रहा है. इसमें 13 फीसदी की छूट भी शामिल है. हालांकि इस पर भी 11,900 रुपये का एक्सचेंज उपलब्ध है. यह प्राइस गोल्ड कलर का है. इसी का स्पेस ग्रे कलर पर 16 प्रतिशत की छूट है. यह 83,990 रुपये का मिल रहा है.
.
Tags: Discount Sale, Online Sale, Portable gadgets, Tech news
FIRST PUBLISHED : December 25, 2023, 13:38 IST