भूल जाएंगे AC…. सस्ते में उमस से छुटकारा दिला देंगे ये 5 Best Coolers, बिजली जाने की भी नहीं होगी टेंशन

5 Best Coolers: अगर आप AC के बिल से बचने के लिए ऐसे कूलर की तलाश कर रहे हैं, जो आपको एसी की तरह ठंडी हवा दे और साथ में शोर भी न करें तो आपके लिए हम कुछ ऐसे ही बढ़िया ऑप्शन (Best Coolers) ले कर आए हैं. ये कूलर सिर्फ कूलर नहीं बल्कि स्मार्ट कूलर हैं. जिसमें आपको आइस चैंबर, ऑटो-फिल, एयर प्यूरीफिकेशन, एनर्जी-एफ़िशिएंट के साथ-साथ इन्वर्टर-फ्रेंडली फीचर्स मिलेंगे. ये स्मार्ट कूलर आपको न सिर्फ गर्मी बल्कि उमस से भी छुटकारा दिलाएंगे. ऐसे में ये स्मार्ट कूलर आपके बेडरूम के लिए एकदम परफेक्ट है.

यह भी पढ़ें: लोहा या प्लास्टिक कौन सा कूलर देता है अच्छी हवा? खरीदते वक्त जरूर रखना ध्यान

Bajaj PX97 Torque New 36L Personal Air Cooler

बेस्ट स्मार्ट कूलर की लिस्ट में पहला नाम Bajaj Cooler का है. Bajaj का PX97 Torque New 36L Personal Air Cooler में आपको पावरफुल टर्बो फैन मिलेगा. जो 30 फीट तक हवा फेंक सकता है. इतना ही नहीं, बैक्टीरिया से बचाव लिए ये स्मार्ट कूलर Anti-Bacterial Hexacool Technology Pads का इस्तेमाल करता है. जिससे आपको क्लीन और फ्रेश हवा मिलेगी. वहीं, हार्ड पानी के लिए इस कूलर में ड्यूरामरीन पंप है. साथ ही एयर फ्लो एडजस्ट करने के लिए 3 मोड दिए गए हैं. इसमें आपको 36 लीटर water tank capacity मिलेगी. इस कूलर को आप ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) से खरीद सकते हैं. अमेजन पर ये कूलर 5,410 रुपये में उपलब्ध है. साथ ही आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी. साथ ही यह इंवर्टर पर भी चल सकता है.

Symphony Diet 12T Personal Tower Air Cooler

आपके लिए Symphony Diet 12T Air Cooler भी परफेक्ट रहेगा. ये कूलर कम जगह में आसानी से फिट हो जाता है. इसका डिजाइन टावर कूलर की तरह है, जिसमने स्पीड ब्लोअर है. साथ ही यह हवा में मौजूद धूल, एलर्जी कण और बदबू को फिल्टर करता है. इसमें हनीकॉम्ब पैड और ड्यूरा पंप का इस्तेमाल किया गया है. जिससे आपको ठंडी-ठंडी हवा मिलेगी. इसके अलावा यह कूलर बिजली की भी कम खपत करता है. इसकी कीमत 7000 रुपये से भी कम है.

Symphony Ice Cube 27 Personal Air Cooler

आपके बेडरूम के लिए Symphony Ice Cube 27 Personal Air Cooler भी बढ़िया रहेगा. इस कूलर में आपको 3 तरफ हनीकॉम्ब कूलिंग पैड मिलेंगे. साथ में इसमें i-Pure टेक्नोलॉजी भी है, जो हवा में मौजूद धूल और एलर्जी कणों को फिल्टर कर आपको क्लीन और फ्रेश आपको देगा. कम बिजली खपत करने के साथ यह कूलर इन्वर्टर पर भी काम करेगा. यह कूलर आपको 6 हजार रुपये के अंदर मिल जाएगा.

Crompton Ozone 75 Litres Desert Air Cooler

गर्मी के साथ-साथ बिजली बिल से भी Crompton का Ozone 75 Litres Desert Air Cooler आपको राहत देगा. यह कूलर बड़े बेडरूम या फिर लिविंग रूम के लिए एकदम परफेक्ट है. इसमें आपको 75 लीटर water tank capacity मिलेगी. इसमें आपको हनीकॉम्ब कूलिंग पैड,ऑटो-फिल टैंक और बड़ी आइस चेंबर जैसी खूबियां मिलेंगी. इसकी कीमत आपको 10 हजार के लगभग पड़ेगी.

Orient Electric Durachill 40 L Portable Air Cooler

छोटे से लेकर बड़े कमरों के लिए Orient का Electric Durachill 40 L Portable Air Cooler आपके लिए परफेक्ट है. Densenest हनीकॉम्ब पैड के साथ इस कूलर में मल्टी-स्टेज एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम लगे हुए हैं, जो हवा में मौजूद धूल, एलर्जी कणों को दूर रखता है. जिससे आपको साफ और फ्रेश हवा मिलेगी. यह कूलर इन्वर्टर पर भी काम करेगा. इस कूलर को आप 7 हजार रुपये से कम में आसानी से खरीद सकेंगे.

यह भी पढ़ें:  सिर्फ AC ही नहीं कूलर को भी चाहिए होती है सर्विसिंग, ऐसे रखेंगे ख्याल, तो सालों साल मिलेगी ठंडी हवा

यह भी पढ़ें: कूलर से आ रही है गर्म हवा? कर लें बस ये उपाय, फिर AC जैसी मिलेगी ठंडक

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *