भूलकर भी न रखें ये 10 कॉमन पासवर्ड, चंद सेकेंड में हो जाएंगे क्रैक

नई दिल्ली. अगर आप भी नीचे दी हुई लिस्ट वाले पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अलर्ट होने की जरूरत है. हम में से ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, जो अपने अलग-अलग अकाउंट्स के लिए आसान पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं, जिसे याद रखा जा सके. लेकिन इस तरह के पासवर्ड से आपको खतरा हो सकता है.

दरअसल, आपके पासवर्ड पर हैकर्स की नजर होती है. ऐसे में जितना कठिन पासवर्ड आप रखेंगे उतना अच्छा होगा. जिनता आसान पासवर्ड आप रखेंगे उतना आपका अकाउंट खतरे में होता है और आप किसी भी समय हैकर्स के निशाने पर आ सकते हैं. Nordpass की तरफ से साल 2023 के टॉप-200 कॉमन पासवर्ड की लिस्ट शेयर की गई है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ कॉमन पासवर्ड की लिस्ट

फोटो- Network18 Creative

साल 2023 में भारत में टॉप-10 कॉमन पासवर्ड, 1 सेकंड से भी कम समय में क्रैक
123456
admin
12345678
123456789
1234
12345
password
123
Aa123456
123456789
1234567890

ये भी पढ़ें- New IT Rules: नए आईटी नियमों का असर, WhatsApp का एक्शन, नवंबर में बैन किए 71 लाख अकाउंट्स

पासवर्ड बनाते समय इन बातों का रखें ख्याल

  • कम से कम 8-12 वर्ड्स के लंबे पासवर्ड को ही रखें. पासवर्ड जितना लंबा होगा, उतना अच्छा होगा. लंबे पासवर्ड को बनाने के लिए ज्यादा समय की आवश्यकता होती है. ऐसे में हैकिंग बहुत ही कठिन हो जाती है.
  • पासवर्ड बनाते समय नंबर्स बड़े अक्षरों का इस्तेमाल करना चाहिए. अपर और लोअर-केस में वर्ड्स लिखने के साथ-साथ नंबर्स और कैरेक्टर्स (जैसे $ £!) को शामिल करने से पासवर्ड सुरक्षित और हैक करना कठिन हो जाता है.
  • पासवर्ड क्रिएट करते समय मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए हैकर्स को आपके अकाउंट में आने से पहले सिक्योरिटी जांच के दो लेवल से गुजरना होता है.

Tags: Tech news, Tech News in hindi, Year Ender

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *