भुना चना सर्दियों में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इसके सेवन से न सिर्फ वजन कम होता है, बल्कि सेहत को कई और फायदे होते हैं. भुने चने के आउटर सेल में फाइबर और प्रोटीन खूब पाया जाता है. इससे पेट लंबे समय तक भरा रहता है और जल्दी-जल्दी भूख नहीं लगती है. भुने हुए चने (Roasted Chana) में कैलोरी काफी कम होती है.

वजन कम करने के लिए इसका सेवन किया जाता है.भुने चने में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, नमी, चिकनाई, रेशे, कैल्शियम, आयरन और अन्य विटामिन्स मौजूद होते हैं. यही कारण है कि इसके नियमित सेवन से ब्लड शुगर और डाइबिटीज कंट्रोल में रहता है. इसके अलावा भुना चना हार्ट के लिए भी फायदेमंद है. इसके कई और स्वाथ्य लाभ हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *