07

बता दें अरुणा ईरानी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. एक्टिंग के साथ-साथ वह अच्छी डांसर भी रही हैं. उन्होंने ‘थोड़ा रेशम लगता है’, ‘चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी’, ‘दिलबर दिल से प्यारे’, ‘मैं शायर तो नहीं’ जैसे कई फिल्मों में जबरस्त डांस किया है. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस को लेकर भी पहचानी जाने लगी थीं. ‘जहां आरा’ (1954),’फर्ज’ (1967), ‘उपकार’ (1967), ‘आया सावन झूम के’ (1969), ‘कारवां’ (1971) जैसी सफल फिल्मों में भी उन्होंने बेहतरीन रोल निभाए थे.