भीड़ में दिलीप कुमार की पड़ी नजर, चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, पिता का सपना किया साकार, लेकिन बिगाड़ ली खुद की इमेज

07

news 18

बता दें अरुणा ईरानी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. एक्टिंग के साथ-साथ वह अच्छी डांसर भी रही हैं. उन्होंने ‘थोड़ा रेशम लगता है’, ‘चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी’, ‘दिलबर दिल से प्यारे’, ‘मैं शायर तो नहीं’ जैसे कई फिल्मों में जबरस्त डांस किया है. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस को लेकर भी पहचानी जाने लगी थीं. ‘जहां आरा’ (1954),’फर्ज’ (1967), ‘उपकार’ (1967), ‘आया सावन झूम के’ (1969), ‘कारवां’ (1971) जैसी सफल फिल्मों में भी उन्होंने बेहतरीन रोल निभाए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *