पिछले कुछ महीनों से भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगातार बढ़ोतरी जारी है। एक बार फिर बीते फरवरी महीने में ग्राहकों की जबरदस्त डिमांड के दम पर टू-व्हीलर और यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई। एक ओर जहां यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में देश में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने टॉप पोजीशन हासिल किया। वहीं, टू-व्हीलर की बिक्री में एक बार फिर हीरो मोटोकॉर्प ने बाजी मार ली। कुल मिलाकर देखें तो इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर में फरवरी, 2024 में एक बार फिर तेजी देखी गई। आइए एक नजर डालते हैं पिछले महीने हुई बिक्री के बारे में विस्तार से।
बरकरार रहा मारुति सुजुकी का कब्जा
बता दें कि पिछले महीने 9 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ मारुति सुजुकी ने रिकॉर्ड 1,97,471 यूनिट बिक्री दर्ज की। जबकि मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री कुल 1,63,397 यूनिट रही। दूसरी ओर हुंडई इंडिया ने पिछले महीने घरेलू मार्केट में 6.8 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 50,201 यूनिट की बिक्री कर डाली। जबकि भारतीय दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट में सालाना आधार पर 19 पर्सेंट की ग्रोथ हासिल की।
टू-व्हीलर की बिक्री में नंबर-1 बनी हीरो
दूसरी ओर एमजी मोटर ने पिछले महीने 18 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 4,532 यूनिट की बिक्री कर डाली। जबकि होंडा ने 17 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 7,142 कार की बिक्री की। इसके अलावा, महिंद्रा ने एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में सालाना आधार पर 40 पर्सेंट की ग्रोथ हासिल की। वहीं, टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प ने 22 पर्सेंट की ईयरली ग्रोथ के साथ कुल 4,33,598 यूनिट बिक्री की। जबकि टीवीएस मोटर ने पिछले महीने 33 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,68,424 यूनिट बिक्री कर डाली।