भारत में तहलका मचाने आई BYD की नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर मिलेगा 650 km का रेंज; जानिए कितनी है कीमत

दुनिया की लीडिंग इलेक्ट्रिक कार कंपनी BYD ने आखिरकार भारत में अपनी मोस्ट-अवेटेड सील सेडान को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि e6 MPV और Atto 3 SUV के बाद BYD सील भारत में चीनी कार निर्माता का तीसरा मॉडल है। BYD ने 1.25 लाख रुपये की टोकन राशि पर सील के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और यदि 31 मार्च, 2024 से पहले बुक किया जाता है ऐसे ग्राहकों को कई एडिशनल लाभ मिलेंगे। आइए जानते हैं लॉन्च हुई नई BYD इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से।

कार में है दो बैटरी ऑप्शन

लॉन्च हुई BYD सील दो बैटरी ऑप्शन, 61.44kWh और 82.56kWh के साथ उपलब्ध है। कार की दोनों बैटरी BYD की पेटेंट ब्लेड टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। छोटी बैटरी पैक ग्राहकों को 510 किमी का रेंज देने का दावा करती है। यह बैटरी 204bhp की अधिकतम पॉवर और 310Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। वहीं, बड़ी 82.5kWh बैटरी RWD और AWD वेरिएंट में उपलब्ध हैं।

650 किमी तक मिलेगा रेंज

बता दें कि सिंगल मोटर RWD 312bhp की अधिकतम पावर और 360Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। जबकि डुअल-मोटर AWD कॉन्फिगरेशन में यह 530bhp की अधिकतम पावर और 670Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस बैटरी पैक में ग्राहकों को अधिकतम 650 किमी का रेंज मिलता है। बता दें कि BYD सील केवल 3.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेने का दावा करती है।

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस है कार

कार के इंटीरियर में ग्राहकों को 15.6 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। जबकि कार के केबिन में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। इसके अलावा, कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, 10-एयरबैग, ऑटोमेटिक वाइपर, 360 डिग्री कैमरा, ADAS टेक्नोलॉजी के साथ यूरो NCAP से फैमिली सेफ्टी के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली।

इतनी है कार की कीमत

अपकमिंग सील 150kW की बैटरी से 37 मिनट में 10-80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाता है। जबकि 11kW AC चार्जर का उपयोग करने पर इसे 0-100 पर्सेंट तक चार्ज होने में 8.6 घंटे लगते हैं। लॉन्च हुई नई इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 41 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 53 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि इसके बेस डायनेमिक वेरिएंट की की कीमत 41 लाख, प्रीमियम वेरिएंट की 45.5 लाख और परफॉर्मेंस वेरिएंट की कीमत 53 लाख रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *