नई दिल्ली. इरफान पठान-यूसुफ पठान से लेकर स्टीव वॉ-मार्क वॉ तक भाइयों की जोड़ी क्रिकेट में सुपरहिट रही है. दो क्रिकेटर भाइयों की ऐसी ही जोड़ी भारतीय टीम के दरवाजे भी ठकठका रही है. दिलचस्प बात देखिए कि इन दोनों भाइयों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए एक ही दिन में शतक बनाया. बड़े भाई सरफराज खान ने भारत दौरे पर आई टीम ‘इंग्लैंड लायंस’ के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच में उससे भी ज्यादा रन बना दिए, जितने में इंग्लिश टीम ऑलआउट हो गई थी. दूसरी ओर, छोटे भाई मुशीर खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup 2024) में 118 रन की पारी खेली.
भारत ने गुरुवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप में आयरलैंड को 201 रन के विशाल अंतर से हराया. भारत की अंडर19 टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो मुशीर खान और नमन तिवारी रहे. मुंबई के मुशीर खान ने 106 गेंद में 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 118 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्हें कप्तान उदय सहारन (75) का अच्छा साथ मिला. अंडर19 भारतीय टीम ने इन दोनों खिलाड़ियों की की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 301 रन टांग दिए. आयरलैंड की इसके जवाब में 100 रन पर ढेर हो गई. आयरलैंड को सस्ते में समेटने में नमन तिवारी की अहम भूमिका रही. उन्होंने 4 विकेट झटके. सौम्य पांडे ने 3 विकेट अपने नाम किए.
उधर, अहमदाबाद में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट का दूसरा दिन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के नाम रहा. इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले जा रहे इस मैच में मेहमान टीम ने पहले बैटिंग की. भारतीय गेंदबाजों ने उसे पहले दिन 152 रन पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद भारतीय बैटर्स की बारी आई. भारतीय बैटर्स ने पहले दिन के बचे खेल और दूसरे दिन जमकर बैटिंग की और 493 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
विराट के इस रिकॉर्ड से हमेशा याद रहेगी एवरेस्ट की ऊंचाई, सहवाग के आंकड़े पास कराएंगे SSC!
भारतीय टीम की ओर से सरफराज खान ने सबसे अधिक 161 रन बनाए. यानी इंग्लैंड लायंस से नौ रन ज्यादा तो अकेले एक भारतीय ने बना दिए. सरफराज की पारी की एक खासियत यह भी रही कि उनका स्ट्राइक रेट 100 से अधिक रहा. सरफराज खान ने 160 गेंद पर 18 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 161 रन बनाए. इससे पहले टीम के ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने भी 105 रन की शानदार पारी खेली.
.
Tags: India under 19, Sarfaraz Khan, Under 19 World Cup
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 07:21 IST