अगर आप आने वाले सालों में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। साल 2025 तक फॉक्सवैगन अपनी नई एसयूवी टेरॉन को भारत लाने की तैयारी कर रही है। अब लॉन्च से पहले फॉक्सवैगन टेरॉन (Volkswagen Tayron) के नए स्पाई शॉट्स चीन में लीक हो गए हैं। बता दें कि टेरॉन न्यू-जेन टिगुआन का 7-सीटर वर्जन है। अपकमिंग एसयूवी भारत आने से पहले टिगुआन L Pro के रूप में चीन में लॉन्च होगी। टेरॉन का इंटीरियर काफी हद तक टिगुआन के समान है। इसमें ग्राहकों को इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक डैशबोर्ड दी जाएगी।
कुछ ऐसा हो सकता है कार का इंटीरियर
अपकमिंग एसयूवी के केबिन में किनारों पर नए लुक वाले एसी वेंट हैं। जबकि सेंटर कंसोल में वायरलेस चार्जिंग पैड, रोटरी डायल और ऑडियो कंट्रोल दिया गया है। इसके अलावा, एसयूवी में ग्राहकों को लेटेस्ट मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस कई फीचर्स दिए गए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उम्मीद की जा रही है कि अपकमिंग 7-सीटर टेरॉन भी टिगुआन ऑलस्पेस की तुलना में अधिक बड़ा होगा। हालांकि, कंपनी ने अब तक अपकमिंग एसयूवी के भारत आने के बारे में कोई भी ऑफशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।
ये रही देश की 3 सस्ती SUV, सबकी कीमत ₹7 लाख से कम; लेकिन बिक्री में नंबर-1
पावरफुल इंजन से लैस होगी एसयूवी
अपकमिंग टेरॉन फॉक्सवैगन के नए MQB EVO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। बता दें कि चीन-स्पेक एसयूवी में कई पावर आउटपुट के साथ 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मिलता है। जबकि कुछ बाजारों में 2.0-लीटर डीजल भी होने की उम्मीद है। कार के सभी पावरट्रेन 48V माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप और 4WD या 2WD ऑप्शन के साथ आएंगे। इसके अलावा, PHEVs में ग्राहकों को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर, एक 19.7kWh बैटरी पैक और एक 6-स्पीड DSG गियरबॉक्स मिलेगा।