भारतीय EV मार्केट में कब्जे की तैयारी कर रही चीनी कंपनी! 3 नई इलेक्ट्रिक SUV की होगी एंट्री; जानिए क्या है प्लानिंग

निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दुनिया में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक कार की बिक्री करने वाली चीनी कंपनी BYD भारत में तीन नई EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हाल में ही कंपनी ने अपनी मोस्ट अवेटेड BYD सील इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया है। अब कंपनी भारतीय मार्केट में 3 इंपोर्टेड इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर सकती है जो भी BYD Tang, Seal U और Sea Lion होगी। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसके बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। आइए जानते हैं कंपनी की प्लानिंग के बारे में विस्तार से।

ये रही कंपनी की प्लानिंग

बता दें कि BYD भारत को अपनी ग्लोबल स्ट्रेटजी में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में देख रही है। चीनी कंपनी अगले 3 साल में भारतीय मार्केट के 85 पर्सेंट हिस्से पर कब्जा करने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि, मौजूदा समय में इस पर टाटा मोटर्स का दबदबा है। बता दें कि भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कार को असेंबल करने पर केवल 5 पर्सेंट जीएसटी लगता है। जबकि इसके उलट ICE इंजन वाली कारों पर यह दर 28 पर्सेंट है। दूसरी ओर बीते कुछ सालों से भारतीय ग्राहकों ने इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने में लगातार दिलचस्पी दिखाई है।

सालभर में ही इस SUV से रूठ गए ग्राहक, पिछले महीने मिले सिर्फ 127 ग्राहक

तीन इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर चुकी है कंपनी

बता दें कि BYD की इलेक्ट्रिक कारें को भारतीय ग्राहक पसंद कर रहे हैं। हाल में ही लॉन्च हुई BYD सील की ग्राहकों ने 24 घंटे के अंदर 200 यूनिट बुकिंग कर दी। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार की भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 41 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 53 लाख रुपये तक जाती है। जबकि इसकी बुकिंग 1.25 लाख रुपये से शुरू होती है। BYD सील भारत में कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। इससे पहले कंपनी भारत में e6 MPV और Atto 3 एसयूवी को लॉन्च कर चुकी है।

(फोटो- BYD Tang EV)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *