भारतीय गेंदबाज का प्लेइंग XI को लेकर बयान, तीसरे टेस्ट में जगह मिलेगी उम्मीद नहीं, रोहित और द्रविड़ अब क्या करेंगे?

नई दिल्ली. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले खेल चुकी है. अगले तीन मैच के लिए चयनकर्ताओँ ने टीम का चयन शनिवार 10 फरवरी को किया. इंग्लैंड के खिलाफ अगले तीन टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में बिहार के तेज गेंदबाज आकाशदीप को पहली बार चुना गया है. भारतीय टीम में जगह बनाने के बाद इस खिलाड़ी ने कहा कि उनको इतनी जल्दी अपने चयन की उम्मीद नहीं थी.

भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबले शुरू हो रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में गए चुने तेज गेंदबाज आकाशदीप ने शनिवार को पहली बार मिले मौके पर प्रतिक्रिया दी. इस गेंदबाज ने कहा कि उन्हें इतनी जल्दी राष्ट्रीय टीम में शामिल होने की उम्मीद नहीं थी.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह बनाना आकाशदीप के लिए सपना है लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की उम्मीद नहीं है. पिछले सीजन में बंगाल और भारत ए की तरफ से लाल गेंद की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले आकाशदीप ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद थी कि अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखता हूं तो मुझे निकट भविष्य में टेस्ट टीम में चुन लिया जाएगा लेकिन मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी कि तीसरे मैच में ही मुझे राष्ट्रीय टीम में जगह मिल जाएगी.’’

आकाश दीप को चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ इंडिया ए टीम में जगह दी थी. 3 मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने कुल 13 विकेट चटकाए. साल 2019 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज ने 29 मैचों में 103 विकेट झटके हैं.

Tags: India Vs England

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *