Site icon News Sagment

बोलने और सुनने में हैं असमर्थ, दो सगी बहनों ने अपनी पेंटिंग से बनाई पहचान, जीत चुकी हैं कई अवार्ड

बोलने और सुनने में हैं असमर्थ, दो सगी बहनों ने अपनी पेंटिंग से बनाई पहचान, जीत चुकी हैं कई अवार्ड

01

कहते हैं कि हौसले बुलंद और कुछ करने की तमन्ना हो, तो रास्ते खुद-ब-खुद आसान हो जाते हैं. ऐसी ही जयपुर की दो बहनों की कला है, जो अब उनकी पहचान बन गई हैं. जयपुर की रहने वाली दिपाली शर्मा और छवि शर्मा दो बहनें हैं, जिनके जीवन की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है. दोनों बहनें 80% विकलांग हैं और बोलने, सुनने में असमर्थ हैं. लेकिन अब तक दोनों 400 से भी ज्यादा पेंटिंग बना चुकी हैं.

Exit mobile version