‘बोतल कहां है…’ मुक्के और चप्पल से राहल फतेह अली खान ने पीटा, VIDEO हो गया वायरल

हाइलाइट्स

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.
वायरल वीडियो में राहत फतेह अली खान अपने एक साथी को पीटते हुए नजर आ रहे हैं.

नई दिल्लीः पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सिंगर राहत फतेह अपने घर युवक की पिटाई कर रहे हैं और डांट रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. राहत फतेह अली खान ने पाकिस्तानी धारवाहिकों के साथ-साथ बॉलीवुड में भी कई गाने गए हैं, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद राहत फतेह अली खान विवादों से घिर गए हैं.

समा टीवी द्वारा शेयर की गई सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित वीडियो क्लिप में प्रसिद्ध पाकिस्तानी गायक को एक व्यक्ति से शराब की मांग करते हुए और भीड़ के सामने उनके साथ मारपीट करते हुए दिखाया गया है. राहत फ़तेह अली खान ने बाद में अपने शिष्य और शिष्य के पिता के साथ एक स्पष्टीकरण वीडियो जारी किया कि उन्होंने पहले हमला किया था.

वीडियो में, उन्होंने बताया कि जिस बोतल का उन्होंने रिक्वेस्ट किया था उसमें शराब नहीं थी. इसके बजाय, इसमें एक धार्मिक मौलवी का पवित्र जल था, जो इस पर छंद पढ़ता था. इस पोस्ट को वरिष्ठ पत्रकार और एंकर तारिक मतीन ने शेयर किया था. स्पष्टीकरण के वीडियो में राहत फतेह अली खान ने कहा, ‘ये जो वायरल हुए वीडियो को आप देख रहे हैं, ये एक उस्ताद और शागिर्द के बीच की बात है.’ राहत फतेह अली खान ने ओ रे पिया, तेरे मस्त मस्त दो नैन, मन की लगन और जिया धड़क धड़क जैसे गानों में अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों के बीच जादू फैलाया है.

राहत फ़तेह अली खान प्रतिभाशाली संगीतकारों के परिवार से हैं. उनके दादा नुसरत फतेह अली खान एक प्रसिद्ध कव्वाली समूह के सम्मानित सदस्य थे और न्यूयॉर्क टाइम्स ने उन्हें अपनी पीढ़ी के सबसे महान कव्वाली गायक के रूप में मान्यता दी थी. यह पहली बार नहीं है जब राहत फतेह अली खान किसी विवाद में फंसे हों. 2019 में, गायक पर तीन साल तक भारत में अवैध विदेशी मुद्रा की तस्करी का आरोप लगाया गया था. एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, खान को अवैध तरीकों से 340,000 डॉलर (2.42 करोड़ रुपये) मिले थे, जिसमें से कथित तौर पर उसने 225,000 डॉलर (1.6 करोड़ रुपये) की तस्करी की थी.

Tags: Pakistan news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *