कोरोना काल के बाद से ओटीटी का चलन काफी बढ़ गया है. कोविड से पहले तक ओटीटी पर महज वेब सीरीज ही रिलीज हुआ करती थीं, लेकिन लॉकडाउन में दर्शकों को घर के आराम में बैठकर फिल्में और सीरीज देखने का ऐसा चस्का चढ़ा कि आज हर फिल्म थिएटर में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर जरूर दस्तक देती है.