बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन ‘लापता लेडीज’ की ऊंची छलांग, ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन

नई दिल्ली.  सुपरस्टार आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी ‘लापता लेडीज’ शुक्रवार यानी 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस मूवी को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं. ‘लापता लेडीज’ ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे दिन इसके कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया है. वहीं, ‘लापता लेडीज’ के साथ रिलीज हुई वरुण तेज की फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ भी जबरदस्त कमाई कर रही है. जानिए दूसरे दिन दोनों फिल्मों ने कितने करोड़ की कमाई की है.

‘लापता लेडीज’ को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म की खूब तारीफ हो रही है. ओपनिंड डे पर ‘लापता लेडीज’ ने भारत में 75 लाख रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 100 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लापता लेडीज’ ने शनिवार को भारत में 1.60 करोड़ का बिजनेस किया है. हालांकि, ये अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद कलेक्शन के आंकड़े में थोड़ा-बहुत बदलाव देखन को मिल सकता है. भारत में ‘लापता लेडीज’ की दो दिन की कमाई 2.35 करोड़ हो चुकी है.

‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ ने दूसरे दिन की इतनी कमाई
साउथ स्टार वरुण तेज की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं. पहले दिन इस फिल्म ने 1.5 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, सैकनिल्क के अनुसार, वरुण तेज की फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को देशभर में 2.25 करोड़ की कमाई कर ली है. इस तरह फिल्म दो दिन में 3.75 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.

किरण राव ने फिल्म ‘लापता लेडीज’ का निर्देशन किया है. ये एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो कि ग्रामीण इलाके की कहानी को बयां करती है. फिल्म में रवि किशन, नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और छाया कदम ने अहम भूमिका निभाई है.

वहीं, वरुण तेज की फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ में मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर ने फीमेल लीड रोल प्ले किया है. ये तेलुगु के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज हुई है. ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ देशभक्ति से लबरेज फिल्म है, जिसका निर्देशन शक्ति प्रताप सिंह ने किया है.

Tags: Aamir khan, Box Office Collection, Entertainment news., South cinema

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *