अंजू प्रजापति/रामपुर: कहते हैं कि दिल में कुछ करने का जज्बा और जुनून हो तो सपना साकार हो ही जाता है. रामपुर में एक शिक्षक की बेटी ने भी बड़ी कंपनी और बड़े पैकेज पर काम करने का सपना देखा था. कड़ी मेहनत और लग्न के बूते पर प्रकृति जोशी ने एक बड़ी कंपनी में सालाना 45 लाख का पैकेज हासिल कर लिया है. प्रकृति जोशी की इस कामयाबी से न सिर्फ परिवार बल्कि रिश्तेदार और आसपास के लोग भी खुश हैं.
रामपुर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की आवास विकास कालोनी निवासी प्रकृति जोशी ने मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी हासिल कर शहर का नाम रोशन किया. विश्व की टॉप कंपनियों में से एक अमेजन में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर बेंगलुरु में काम कर रही है. इतना ही नहीं, प्रकृति जोशी ने दसवीं के सभी विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे. जबकि 93 प्रतिशत नंबर के साथ 12वीं में दम दिखाया था. इसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान कैंपस इंटरव्यू में अमेजन ने छह महीने की इंटर्नशिप का ऑफर दिया था. इसके बाद अब उनको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर नियुक्ति मिली है.
कंप्यूटर साइंस से की है इंजीनियरिंग
प्रकृति जोशी के पिता दीप जोशी गणित विषय के टीचर हैं और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर हैं. जबकि उनकी माता ऋतु जोशी का गंभीर बीमारी के चलते निधन हो गया है. पिता के मुताबिक, जब प्रकृति बीटेक कर रही थी, उस दौरान उनकी माता कैंसर ग्रसित हो गई. यह समय हम सबके लिए बेहद कठिन था. अपनी पढ़ाई के साथ-साथ प्रकृति मां की देखरेख भी करती थी. साथ ही बताया कि बेटी ने दयावती मोदी एकेडमी से दसवीं कक्षा पास की है. जबकि महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं पास की है. बता दें कि प्रकृति के परिवार में उसके पिता और एक भाई है. दोनों ही भाई बहनों ने अपने परिवार का नाम रोशन किया. दोनों ने साथ पढ़ाई की. प्रकृति के भाई ने भी कंप्यूटर साइंस में बीटेक पूरा किया और अब नोएडा में ट्रिप चैक कंपनी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के पद पर कार्यरत हैं.
.
Tags: Amazon, Local18, Rampur news, Success Story
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 10:02 IST