नई दिल्ली: हिमानी शिवपुरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बतौर एक्ट्रेस फिल्मों में कई यादगार रोल निभाए हैं. वे फिलहाल टीवी शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में नजर आ रही हैं, जिसमें वे कटोरी अम्मा का किरदार निभा रही हैं. वे शो के सेट पर आवारा कुत्तों का ख्याल रखती हैं. हिमानी ने कहा, ‘बचपन से ही मैं एक उत्साही पशु प्रेमी रही हूं. पक्षियों, खरगोशों और बिल्लियों से लेकर कुत्तों तक को मैंने अपने बच्चे की तरह पाला है. घर पर एक प्यारा दोस्त हमें प्यार से गले लगा सकता है. आवारा कुत्ते भी प्यारे और वफादार होते हैं, उसी तरह के प्यार के पात्र होते हैं.’
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हर कोई पालतू जानवरों की देखभाल करता है, इन आवारा कुत्तों को घर देना आवश्यक है, जिन्हें भोजन, सुरक्षा और आश्रय की आवश्यकता होती है. आइएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के सेट पर कुत्तों को गोद लेने के बारे में बोलते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने सभी आवारा कुत्तों को गोद लिया और एक मां की तरह उनकी देखभाल की. अब छह साल हो गए हैं और सभी कुत्ते मुझसे बहुत जुड़े हुए हैं.’

हिमानी शिवपुरी शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में नजर आ रही हैं. (फोटो साभार: Ians)
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं उन्हें भोजन, पानी, आश्रय और बुनियादी चिकित्सा सुविधा देती हूं. जब भी मैं सेट पर नहीं होती, तो मेरी टीम उनका ध्यान रखती है. मैं अपनी बिल्डिंग में भी दो कुत्तों को नियमित रूप से खाना खिलाती हूं. बता दें कि ‘हप्पू की उलटन पलटन’ एंड टीवी पर प्रसारित होता है.
.
Tags: Actress
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 03:16 IST