अगर आपके पास एक कार है और आप उससे पैसा बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। कई लोग ओला और ऊबर में भी अपनी गाड़ियां लगाकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं, लेकिन हम जो तरीका आपको यहां बताने जा रहे हैं, उसमें आपको अपनी पर्सनल कार को रेंट पर देने या ओला-ऊबर में लगाने की जरूरत नहीं है। जी हां, आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव है, तो आपको हम यहां आज ब्लाब्ला कार (BlaBlaCar) सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप अपने पर्सनल कार से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही इलेक्ट्रिक थार, 5-डोर में आएगी नजर
आप ब्लाब्ला कार (BlaBlaCar) ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप बहुत ही पॉपुलर ऐप है। इससे आपको अपने गाड़ी में फ्यूल भरवाने का पैसा तो सवारियों से मिल ही जाएगा, साथ ही आप इससे मुनाफा भी कमा सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसके प्रोसिजर क्या है?
पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री को लग सकता है फटका, घट सकती है गाड़ियों की डिमांड
आपको सबसे पहले इसके लिए प्ले स्टोर से ब्लाब्ला कार एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। अब इसमें आपको अपना पर्सनल डाटा फिल करके साइनअप करना होगा। जैसे ही आप इसमें अपना अकाउंट बना लेंगे और लॉगिन करेंगे, तो आपको इसमें आपको एक इंटरफेस नजर आएगा। इसके बाद आपको ऑफर A राइड पर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करने का मतलब है कि आप सेम रूट पर सफर करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति को चार्जेबल राइड ऑफर कर रहे हैं।
ऑफर A राइड पर क्लिक करने के बाद आपको इसमें अपनी करंट लोकेशन या पिकअप लोकेशन सेट करनी होगी। इसके बाद आप जहां जा रहे हैं यानी कि आपको अपनी ड्रॉप लोकेशन सेट करनी होगी। अब आपको इसमें डेट और टाइम सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको अपनी खाली सीटों की डिटेल्स देना होगा। इसके बाद आपको पैसेंजर के लिए किराया सेट करना होगा। इसके बाद यह डिटेल एप्लीकेशन पर लिस्ट हो जाएगी। इसके बाद जो भी यात्री इस रूट पर सफर करने वाले होंगे, वह खुद ही आपसे संपर्क करेंगे। आप इसमें रिटर्निंग का भी ऑप्शन सेट कर सकते हैं।
अगर आप अक्सर या कभी-कभी लंबे सफर पर जाते रहते हैं, तो इस ऐप का इस्तेमाल कर आप ना अपने तेल भर का पैसा बचा लेंगे, बल्कि अच्छा-खासा मुनाफा भी कमा सकते हैं। इस ऐप की खास बात यह है कि ये ओला-ऊबर की तरह कमीशन बेस्ड नहीं है। इसके लिए कंपनी आपसे कमीशन के रूप में 1 रुपये भी नहीं लेती है। हालांकि, आप अपनी पर्सनल गाड़ी से कॉमर्शियल यूज नहीं कर सकते हैं, लेकिन बहुत सारे लोगों ने इसको अपनी कमाई का जरिया बना लिया है।
मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही इलेक्ट्रिक थार, 5-डोर में आएगी नजर