बिना किसी ऐप या वेबसाइट के JPG फाइल को PDF में करें कनवर्ट, एंड्रॉयड, iOS पर अलग है तरीका

कई जगहों में हमें अपने डॉक्यूमेंट या किसी फाइल को PDF में ही सब्मिट करना होता है. ऐसे में हमें JPG को PDF में कनवर्ट करने करने की टेंशन रहती है. ऑनलाइन कई ऐसी साइट है या फिर थर्ड-पार्टी ऐप्स हैं जिसके ज़रिए ऐसा किया जा सकता है, लेकिन कई बार ये बहुत झमेले वाला काम लगता है. लेकिन फोन में भी एक तरीका है जिससे JPG को PDF में कनवर्ट किया जा सकता है.

एंड्रॉयड पर कैसे PDF में कन्वर्ट करें:- अपने एंड्रॉयड डिवाइस में गूगल फोटोज़ को ओपेन कर लें और फिर उस फोटो को ओपेन करें जिसे आप PDF में कनवर्ट करना चाहते हैं.

अब आपको नीचे मौजूद Share बटन पर टैप करके ‘Print’ ऑप्शन को सेलेक्ट कर दें.

ये भी पढ़ें-फोन में छुपी होती है एक सीक्रेट Setting, ऑन किया तो एकदम नया हो जाएगा मोबाइल, नहीं जानते लोग

अब आपके सामने जो स्क्रीन आएगी, उसमें से आप पेपर साइज़, ओरिएंटेशन और कलर को ब्लैक एंड व्हाइट में चेंज कर सकते हैं.

एक बार जब ये हो जाए तो ये टॉप राइट में दिए गए सर्कुलर PDF बटन पर जाएं, और फिर जहां चाहें इसे सेव कर लें.

ये भी पढ़ें- आपकी एक गलती से चिथड़े-चिथड़े हो सकते हैं Washing Machine के पुर्जे, कंपनी मना करते थक गई, नहीं मानते लोग

iPhone वाले कैसे कनवर्ट करें PDF में…
-आईफोन या आईपैड में ऐपल फोटोज़ पर जाएं और किसी भी इमेज पर जाएं जिसे आप PDF में कनवर्ट करना चाहते हैं.
-इसके बाद स्क्रोल डाउन करें और फिर ‘Save as’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
-दिखाई देने वाली स्क्रीन पर, फाइल नाम के सामने ‘.pdf’ ऐड करें और ‘Save’ बटन पर टैप करें.

विंडोज़ पर किसी इमेज को PDF के रूप में सेव करने में एक मिनट से भी कम समय लगता है.
-अपनी विंडोज़ मशीन पर, वह फोटो खोलें जिसे आप कनवर्ट करना चाहते हैं और टॉप बार पर प्रिंटर आइकन पर क्लिक करें.
-एक नई विंडो दिखाई देगी, जहां आपको अपना प्रिंटर ‘Microsoft Print to PDF’ में बदलना होगा.

Tags: Tech Knowledge, Tech Tricks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *