‘बहुत पतली हो गई हो…’, जब ये बोलकर हीरोइन को सेट से भेज दिया वापस, एक्ट्रेस ने सुनाई अपनी संघर्षभरी कहानी

नई दिल्ली. दिव्या दत्ता बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हैं. उनकी एक्टिंग के लोग मुरीद हैं. दिव्या दत्ता अपने करियर में कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन शुरुआत में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. कई फिल्मों से उन्हें बाहर निकाला गया था. एक बार तो जब दिव्या सेट पर पहुंचीं, तो उन्हें बहुत पतली हो गई हो बोलकर वापस भेज दिया गया था.

हाल ही में दिव्या दत्ता ने अपने फिल्मी करियर को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने दी लल्लनटॉप के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘आपको रिजेक्ट कर दिया जाता है. धीरे-धीरे सीखा कि फिल्मों से बाहर भी निकाला जाता है. ये जरूरी नहीं है कि ये नेपोटिज्म है. मुझे लगता कि ये फेवरेटिज्म है. ये आउटसाइडर्स में भी है. ये सिर्फ फिल्मों में नहीं बल्कि दूसरे फील्ड में भी है.’

सेलेक्ट किया लेकिन नहीं दिया रोल
दिव्या दत्ता ने बताया, ‘जब मैंने एक भी साइन नहीं की थी तो मैं हर ऑफिस में जाती थी कि मुझे काम दीजिए. मुझसे कहा गया कि सबसे मिलिए. तो मैं सबसे मिलने जाती थी. वो मल्टीस्टारर फिल्मों का जमाना था तो बहुत मौके होते थे. एक दिन मैंने 22 फिल्में साइन कर ली. 22 फिल्मों में से सिर्फ दो बननी शुरू हुई, लेकिन मुझे कास्ट नहीं किया गया. मेरी जगह किसी और लड़की को ले लिया गया था’

पतली बोलकर सेट से वापस भेज दिया
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने उस वक्त रिजेक्शन जैसा कोई शब्द नहीं सुना था. मुझे कई फिल्मों से बाहर निकाला गया था. एक बार तो मैं सेट पर पहुंची ती मुझे वापस भेज दिया गया. मुझसे कहा गया कि बहुत पतली हो गई हो. पहले क्यूट लगती थी, लेकिन अब पतली हो गई है. तो मुझे समझ नहीं आता था कि आपका मापदंड क्या है? मुझे मोटा होना या फिर पतला. मैं बहुत परेशान हो गई थी. मुझे लगा कि आपने मुझे ऑब्जेक्टिफाई कर दिया कि मैं कोई चीज हूं, जो अभी आपको नहीं चाहिए.’

जिन्होंने किया था रिजेक्ट फिर उन्हीं के साथ किया काम
दिव्या दत्ता ने आगे बताया, ‘मेरी मां ने मुझसे कहा कि तू क्यों रो रही है, तो मैंने बताया कि फिल्म से मुझे निकाल दिया गया है. अगर मैं शाहरुख खान के साथ फिल्म करती तो आज मैं स्टार होती. फिर मां ने कहा कि आज जिन लोगों ने तुझे रिजेक्ट किया है, एक दिन वो ही लोग तेरे साथ काम करने आएंगे. फिर मैंने उन्हीं लोगों के साथDivya Dutta काम किया.’

Tags: Bollywood actress, Bollywood news, Entertainment news.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *